Sunita Baby Dance: हरयाणवी डांसर सुनीता बेबी आए दिन अपनी बिजलियों का जादू पब्लिक पर चलाती हुई नजर आ रही है. आए दिन हरियाणवी डांसर सुनीता बेबी का सोशल मीडिया पर डांस वीडियो वायरल पता दिखाई देता रहती है. सोशल मीडिया पर हरियाणवी डांसर सुनीता बेबी इन दिनों इस कदर कहर ढाती हुई नजर आ रही है कि जो भी उनके ठुमके को देख रहा है वह उनपर घायल होता दिखाई दे रहा है.
हरियाणवी डांसर को अगर किसी डांसर ने पहचान दिलाई है तो वह अकेली सपना चौधरी ही है. भले ही आज तमाम हरियाणवी डांसर मौजूद है लेकिन जो बात सपना चौधरी में है वो और किसी हरियाणवी डांसर में नहीं. लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि सपना को टक्कर देने आ गई है सुनीता बेबी.
साड़ी में सुनीता बेबी के ठुमके
आपने कई सारी सुनीता बेबी के वायरल डांस वीडियो देखे होंगे, लेकिन इस बार सुनीता बेबी एक अलग ही अंदाज में ठुमका लगाती हुई दिखाई दे रही है. इस बार सुनीता बेबी सलवार सूट में नहीं बल्कि साड़ी में जबरदस्त गजब ठुमका लगाती दिख रही है.
हरियाणवी डांसर सुनीता बेबी का यह डांस जिस किसी ने भी देखा वह उनपर फिदा ही हो चला. एक बंद कमरे में साड़ी में सुनीता बेबी कमर को मटकाते हुए ऐसे देसी ठुमके लगा रही हैं कि लोग उनकी अदाओं पर लट्टू होते दिख रहे हैं. वीडियो में सुनीता बेबी हरियाणवी गाने पर नाचती हुई दिखाई दे रही है.