मेटा Meta owned Whatsapp के लिए बारी-बारी से नए अपडेट आते ही रहते है. जिससे लोगों को ऐप को इस्तेमाल करने मे कोई दिक्कत ना आए. यूजर्स के अकाउंट की सिक्योरिटी के चलते इन न्यू अपडेट को पेश किया जाता है. वहीं हाल में ही इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफार्म ने लेागों के अकाउंट की सिक्योरिटी के लिए बहुत से नए अपडेट को लाॅन्च किया है. आपकों बतादें की कंपनी ने कुछ दिनो पहलें ही सिक्योरिटी के लिए तीन न्यू फीचर्स को लाॅन्च करने के लिए एक लिस्ट जारी की है.
आपको बतादें की कंपनी के इस न्यू अपडेट के मुताबिक इसेमं अकाउंट प्रोटेक्ट, डिवाइस वेरिफिकेशन और ऑटोमेटिक सिक्योरिटी कोड फीचर्स को ऐड किया गया है जिससे लोगों के अकाउंट को ज्यादा सिक्योरिटी दी जा सके. आइए जानते है इन फीचर्स के बारें में
अकाउंट प्रोटेक्ट
इस फीचर के कंपनी ने वटसऐप की सिक्योरिटी के लिउ उपलब्ध कराया है जिसमें अगर कोई यूजर अपना फोन चेंज करता है तो उसे अपने दूसरे फोन में लाॅग इन करने के लिए ओटीपी के साथ साथ एक और स्टेप को करना होगा फाॅलो जिसमें जब आप अपना अपने दूसरें फोन में लाॅग इन करेगें तो आपके पुराने फोन पर एक नोटिफिकेशन आएगा. जिसमें आपको बताना होगा की आप अपना फोन चेंज कर रहे है. इसके साथ ही ये फीचर ऑटोमेटिक ही ऑन रहेगा इसके लिए आपको किसी भी सेटिंग को ओपना करने की जरूरत नही है. आपको बतादें की इसके जरिए आपका ना केवल वटसऐप बल्कि आपका यूपीआई अकाउंट भी सेफ रहेगा.
डिवाइस वेरिफिकेशन
आपको बतादें की पर आपको एंड.टू.एंड एन्क्रिप्शन दिया जाता है. जिसका मतलब होता है की दो लोगों के बीच हां रही बातों को कोई तीसरा शख्स नही पड़ सकता है. इसके साथ ही अब यूजर्स को मैनुअल तरीके से चैक करने की सुविधा भी दी जा रही है.