Haryanvi Dancer Komal Choudhary: अपने कमर तोड़ डांस से सभी को अपनी तरफ अट्रैक्ट करने वाली हरियाणवी डांसर कोमल चौधरी इन दिनों सपना चौधरी को भी कड़ी टक्कर देती हुई नजर आ रही है. कोमल चौधरी का एक ऐसा जबरदस्त और दमदार डांस वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह अपने पूरे बदन को ऐसे हिलाती हुई और मटकाती हुई नजर आ रही है कि जिसने भी उनका यह वाला डांस देखा वह उनपर फिदा ही हो गया.
कोमल चौधरी का कोई भी डांस शो होता है तो हर एक डांस शो में कोमल चौधरी ऐसे अपनी अदाओं को बिखेरते हुए नजर आती हैं कि युवा उनकी जवानी पर अपनी जवानी कुर्बान तक कर देते हैं.
अबकी बार कोमल चौधरी का एक ऐसा धमाकेदार पावरफुल परफॉर्मेंस वायरल होता दिखाई दे रहा है, जिसमें वह पूरे स्टेज पर लेटकर अपने बदन को ऐसे हिला रहे हैं कि जिसने भी उनका यह बदन हिलाना देखा वह खुद भी नाचने पर मजबूर हो गया.
कोमल चौधरी ‘ शीशे सा दिल मेरा, तोड़ दिया’ इस हिंदी गाने पर खूब गजब का डांस करती दिखाई दे रही है. अब तक इस वीडियो पर 1.3 M व्यू आ चुके है. साथ ही उनके इस डांस को जिसने भी देखा वो कोमल के डांस मूव की जमकर तारीफ करने लगा. कोमल को लोग ये तक कहने लगे कि अब सपना को पीछे करने हरयाणवी इंडस्ट्री में आ गई है कोमल चौधरी.