Haryavni Dancer Sapna Chaudhary: अपने कातिल एक्सप्रेशन और हॉट डांस अदाओं से सभी हरयाणवी डांसर को मात देने में सपना चौधरी ने सभी को फेल कर रखा है. आज भी सपना चौधरी का कोई नया गाना आने वाला होता है तो सपना के नए गाने का सभी लोग बड़ी बेसब्री से इंतज़ार करते है. सब लोग सपना की एक झलक देखने के लिए बेसब्र से रहते है.
सपना चौधरी अपने मूव्स और अपनी अदाओं से अपनी पब्लिक को इस तरह से अट्रैक्ट करती है कि सपना का डांस जो एक बार देख ले, वो बार बार देखने पर मजबूर हो जाता है.
मस्त मगन होकर नाची सपना चौधरी
यूं तो हरियाणवी डांसर सपना चौधरी किसी इंट्रोडक्शन की मोहताज नहीं है. सपना चौधरी अच्छी-अच्छी और बड़ी-बड़ी बॉलीवुड इंडस्ट्री की डांसर तक को फेल करती हुई डांस में नजर आते हैं. उनकी अदाएं उनकी हॉटनेस के जलवे और सिर्फ भारत देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी खूब वायरल है.
अबकी बार सपना चौधरी का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने हरे रंग का सूट पहन रखा है. इस वीडियो में सपना चौधरी इतना जबरदस्त डांस कर रही है कि उन्होंने अपने लटको झटको और कातिलाना अंदाज से पब्लिक को बांध रखा है. सपना चौधरी को वो अदा और वो अंदाज पर है कि कैसे उनके फैंस उनसे खुश होंगे. उन्हें हर एक अदा और हर एक ट्रिक पता है जिससे लोग उनकी तरफ खुद बा खुद खींचे आए. सपना चौधरी के हरयाणवी डांस में वो बता है जो शायद ही किसी और हरयाणवी डांसर में हो.
वीडियो में सपना चौधरी डांस करते-करते ऐसे ऐसे हॉट सेक्सी एक्सप्रेशन दे रही है कि जो भी सपना को देख रहा है, वह उनपर जान निसार तक कर रहा है. अगर आपने अभी तक सपना चौधरी का यह हॉट डांस नहीं देखा तो अभी जाकर देखें…