चांदी का भाव सुनकर मत होइए हैरान, एक किलो खरीदने के लिए लगेंगे इतने रुपये!

silver

अब चांदी खरीदना हुआ मुश्किल चांदी की कीमतों (Silver Price) में पिछल कुछ दिनों में जोरदार उछाल देखने को मिल रहा है. गुरुवार को खबर लिखे जाने तक चांदी का भाव उछलकर 77,350 रुपये प्रति किलोग्राम के पास पहुंच गया था.

सोने-चांदी की कीमतों (Gold Silver Prices) में रॉकेट सी तेजी जारी है. इनके दाम हर बीतते दिन के साथ नई ऊंचाई पर पहुंच रहे हैं. एक और जहां पीली धातु Gold 61000 रुपये प्रति 10 ग्राम के आस-पास है, तो वहीं चांदी (Silver) के भाव आपके होश उड़ाने वाले हैं. चांदी की रेट 77000 रुपये प्रति किलो के करीब पहुंच चुका है. गुरुवार को चांदी का ग्लोबल रेट वैश्विक स्तर पर 1.09 प्रतिशत की तेजी के साथ 25.74 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर पहुंच गई थी. 

स्थानीय बाजारों में चांदी के दाम आसमान पर
चांदी की कीमतों (Silver Price) में पिछल कुछ दिनों में जोरदार उछाल देखने को मिल रहा है. गुरुवार को खबर लिखे जाने तक चांदी का भाव उछलकर 77,350 रुपये प्रति किलोग्राम के पास पहुंच गया था. नोएडा जैसे स्थानीय बाजारों में तो ये 81,000 रुपये प्रति किलो तक बिक रही थी. चांदी की अंतरराष्ट्रीय कीमतों में भी लगातार तेजी बनी हुई है. जिसका असर घरेलू मार्केट में साफतौर पर देखने को मिल रहा है. विश्लेषकों ने कहा कि चांदी की कीमतों में तेजी का मुख्य कारण बाजार में सकारात्मक रुख के बीच कारोबारियों की ताजा लिवाली है.

चांदी की कीमत में तेजी की वजह!
अमेरिका में बैंकिंग संकट (US Banking Crisis) के बीच उम्मीद से बेहतर महंगाई के आंकडों (US Inflation Data) के सामने आने के बाद सोने-चांदी की कीमतों में खासी तेजी देखने को मिली है. सोने में तेजी के साथ ही चांदी का भाव अपने दो साल के उच्च स्तर पर पहुंच गया है. एक्सपर्ट आने वाले समय में इसके 90,000 रुपये के स्तर पर पहुंचने की उम्मीद जता रहे हैं. सोने और चांदी की कीमतों में तेजी देखते हुए मशहूर किताब ‘रिच डैड, पुअर डैड’ के लेखक रॉबर्ट टी. कियोसाकी (Robert T. Kiyosaki) का पिछले साल 2022 में किया गया ट्वीट याद आता है. इसमें उन्होंने दावा किया था अमीर बनने का सबसे बेहतर जरिया चांदी (Silver) बनने वाली है. 

कियोसाकी ने दी थी चांदी में निवेश की सलाह
Robert T. Kiyosaki ने अपने ट्विटर (Twitter) अकाउंट पर सितंबर 2022 में एक पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने लोगों से चांदी में निवेश (Silver Investment) करने की अपील की थी. उन्होंने कहा था कि अगर आप गरीब से अमीर बनने के सपने देख रहे हैं, तो मौका आ गया है. यह गरीबों के लिए अमीर बनने का समय है. यानी उनका कहना है कि चांदी के जरिए अमीर बनने का सपना पूरा किया जा सकता है. रॉबर्ट ने ट्वीट में कहा था कि स्टॉक, बॉन्ड, म्यूचुअल फंड, ईटीएफ और रियल एस्टेट सब क्रैश. ऐसे समय में Silver की ओर बढ़ें. 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top