Old coin sell: अगर आपके पास भी अलमारी के किसी कोने या फिर घर के किसी कोने में पुराने सिक्के पड़े हुए हैं, तो यह पुराने सिक्के अब आपके बहुत काम आने वाले हैं. आपको बता दे पुराने सिक्के के बदले एक मोटी रकम आपको मिल जाएगी. दुनियाभर में ऐसे कई लोग हैं जो पुरानी चीजें जमा करने के शौकीन होते हैं, लेकिन इसी कड़ी में अगर आपको भी शौक है पुराने सिक्के जमा करने का और उन सिक्कों में आपके पास ₹10 का पुराना सिक्का रखा हुआ है, तो आप इसे ऑनलाइन बेचकर लाखों की कीमत कमा सकते हैं.
इन दिनों ऑनलाइन वेबसाइट पर पुराने ₹10 के सिक्के की डिमांड काफी तेजी से देखी जा रही है. अगर ऐसे में आपके पास निकल आया पुराना ₹10 वाला सिक्का. जो कि साल 1957 से 1963 के बीच का है. तो इस सिक्के के बदले आपको लाखों की रकम मिल जाएगी. साथ ही साथ एक खास बात आपको और बता दें, अगर आप ऑनलाइन वेबसाइट पर अपने ₹10 के पुराने सिक्के बेच रहे हैं तो इन सिक्कों में कुछ खासियत होना जरूरी है. आइए वह आपको नीचे इस आर्टिकल में पूरी डिटेल में बताते हैं वह कौनसी खासियत होगी.
₹10 के पुराने सिक्के की खासियत
अगर आपके पास भी ऊपर बताए गए साल में से किसी भी साल का सिक्का रखा है तो आप इसे ऑनलाइन वेबसाइट पर बेच सकते हैं. इसे बेचने के लिए आपके सिक्के में कुछ खासियत होनी जरूरी है. वह खासियत यह है कि आपका यह सिक्का तांबे-निकल धातु का होना चाहिए. साथ ही साथ इस सिक्के का वजन 5 ग्राम होना चाहिए.
यहां बेचे अपना 10 रूपये का पुराना सिक्का
अगर आपके पास भी ऊपर बताई गई खासियत वाला ₹10 का पुराना सिक्का रखा हुआ है, तो आप इसे ऑनलाइन नोट एंड कॉइन सेलिंग वेबसाइट पर लिस्ट कर बेच सकते है.
सबसे पहले तो आपको ऑनलाइन वेबसाइट इबे पर विजिट करना होगा. यहां पर आपको होम पेज पर आना होगा.
आपको यहां पर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. रजिस्ट्रेशन में आप अपना मोबाइल नंबर अपना ईमेल आईडी और अपना नाम भी जरूर भर दें.
अब आपके पास जो ₹10 का पुराना सिक्का रखा हुआ है. उसकी फोटो भी इसी वेबसाइट पर अपलोड कर दें, ताकि आप का सिक्का बेचने के लिए एडवर्टाइज हो जाए.
अब आपके पास खुद ब खुद उन लोगों की कॉल आनी शुरू हो जाएगी जो लोग इस सिक्के को खरीदना चाहते हैं.