जैसे की हम सब जानते है की गर्मियों का मौसम आ चुका है जिसके चलते अब घरों में एसी चलने भी शुरू हो चुके है. भारत में गर्मी कहर जारी है. लेकिन दिन भर एसी चलने से हमारा बिजली का बिल भी काफी ज्यादा आता है आज हम आपको यहां बताएगें कुछ ऐसे तरीकों के बारें मे जिनसें आप अपने बिजली के बिल को आसानी से कम कर सकते है. तो आइए जानते है इन तरीकों के बारें में.
गर्मियों का मौसम आ चुका है. जिसेमं अब हमें एयर कंडीशनिंग की काफी जरूरत पड़ने लगी है. देश के काफी हिस्सों में गर्मी का कहर जारी है. उत्तर भारत भी गर्मी में जल रहा है. जिसमें हमें ें एयर कंडीशनिंग की जरूरत पड़ रही है अब सारा दिन एयर कंडीशनिंग के चलते रहने से हमारा बिजली का बिल आसमान को छू रहा है. सारा दिन एसी के चलते रहने से महीनें के अंत में बिजली का बिल काफी ज्यादा आ जाता है. ऐसे में कुड ऐसे तरीकें होते है जिनकी मदद से आप इस बिल को कम कर सकते है. आप अपने बिल की बचत के लिउ इन टिप्स का इस्तेमाल कर सकते है. जिनकी मदद से आपका बिल काफी हद तक कम आएगा.
अपने एयर कंडीशनिंग के तापमान को सही से चुनें. अक्सर लोग 16 डिग्री पी अपना एयर कंडीशनिंग को सेट कर देते है जो बिल्कुल गलत है आपको बतादे ंकी मानव शरीर के लिउ बेस्ट तापमान 24 डिग्री का माना गया है. आप अपने एयर कंडीशनिंग को 24 डिग्री के तापमान पर सेट कर सकते है इस तरीकें से आपका बिजली का बिल भी काफी हद तक कम आएगा. और इससे आपकी बिजली की बचत भी हो जाएगी.
जब आप एसी का इस्तेमाल ना कर रहे हो तो आप पावर बटन को बंद करदें. बहुत से लोग रिमोट की मदद से एसी को अंद कर देते है जो गलत है आपको एसी का पावर बटन आॅफ करना चाहिए क्योकि इससे जब कंप्रेसर को को आइडल लोड पर आप सेट करते हो तो इससे बिजली काफी बर्बाद होती है. जिससे आपका बिजली का बिल काफी ज्यादा आ सकता है.