ईरान के राष्ट्रपति इब्राहीम रईसी तीन दिन के चीन दौरे पर पहुँचे है। यहाँ वे चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात करेंगे। ईरान के राष्ट्रपति पहली बार चीन के दौरे पर पहुँचे है। ऐसे में दोनों देशो के बीच क्या समझौते होते है इस पर पुरे विश्व की नज़र है।
कई सालो बाद ईरान की चीन यात्रा।
इस यात्रा की सबसे खास बात यह है कि पिछले दो दशकों में किसी ईरानी राष्ट्रपति की यह पहली चीनी यात्रा है. दूसरा गौर करनेवाला पहलू यह है कि चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिन ने ईरान के राष्ट्रपति रईसी को चीन यात्रा के लिए आमंत्रित किया है।
न्यूक्लियर समझौते पर हो सकती है बात
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट अख़बार के एक लेख के अनुसार ईरान के न्यूक्लियर समझौते पर दोनों देशों के बीच अहम बातचीत होगी. ईरान के परमाणु डील के मुख्य वार्ताकार अली बागेरी कानी राष्ट्रपति के साथ चीन की यात्रा में शामिल हैं.