Sapna Chaudhary Viral Dance: हरयाणवी डांसर और सिंगर सपना चौधरी आज के समय में लाखों दिलों की धड़कन बन चुकी है. सपना चौधरी के लिए लोग इतने दीवाने है कि आप सपना के हर एक डांस शो में भीड़ से ही लोगों की फैन फॉलोइंग देख सकते है. आए दिन सपना अपनी सेक्सी हॉट डांस मूव्स से लाखों दिलों पर जादू चलाती रहती है. सपना का डांस करने का अंदाज लोगों को इतना पसंद आता है कि लोग उन्हें गांव से नहीं बल्कि बड़ी दूर दूर के शहरों से भी देखने आते है.
सपना चौधरी अपनी दिलकश अदाओं से इस तरीके से पब्लिक को मदहोश करती हैं कि जो भी उनका डांस देखता है उसकी आंखें खुली की खुली रह जाती है. अब तो सपना चौधरी इतनी एक्टिव रहने लगी है कि वह अपने सोशल मीडिया अकाउंट यानी कि इंस्टाग्राम पर आए दिन कोई ना कोई फोटो या फिर कोई ना कोई वीडियो डालकर तहलका मचाती रहती है. जब भी वह कोई फोटो या वीडियो अपलोड करती हैं तो कुछ ही मिनटों में वह वायरल होने लगती है.
अबकी बार सपना चौधरी का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह धमाकेदार और दमदार परफॉर्मेंस देती हुई दिखाई दे रही है. साथ ही वह ऐसे ठुमके मार रहीं हैं कि लोगों उन्हें देखकर हैरान हो रहे हैं. वायरल वीडियो में सपना चौधरी ‘तेरी लत लग जागी’ (Teri Lat Lag Jagi) गाने पर सॉलिड डांस करती दिखाई दे रहीं है.
पब्लिक को लगी सपना चौधरी की लत
वायरल हो रहें वीडियो में सपना चौधरी ऐसा पावरफुल और एनर्जेटिक ठुमके लगा रहीं है कि जिसने भी उनका ‘तेरी लत लग जागी’ (Teri Lat Lag Jagi) गाने वाला डांस देखा वो उनकी सेक्सी अदा पर मर मिट ही गया. इस वीडियो में वो आइटम वाले हॉट एक्सप्रेशन देती दिखाई दे रहीं है कि लोग उनकी जमकर तारीफ करते नहीं थक रहे है.
वायरल हो रहें वीडियो में Sapna ऐसा ठुमका लगा रही है की कभी वो स्टेज के दाएं जाकर लोगों को हॉट डांस मूव्स दिखा रहीं है. तो कभी आगे की तरफ वाली पब्लिक को अपना दीवाना बनाती दिख रही है. सपना ने इस वीडियो में सूट पहनकर लाखों लोगों को अपना दीवाना बना डाला.