बॉलीवुड के बड़े सुपरस्टार सलमान खान ने हाल ही में न्यू बुलेटप्रूफ कार निसान पेट्रोल एसयूवी को खरीदा है. आपको बतादें की इस गाड़ी को अधिकारिक तौर पर अभी इंड़िया में लाॅन्च नही किया गया है. ये निसान कंपनी की सबसे मंहगी एसयूवी बताई जा रही है. रिपोर्ट के मुताबिक ये पता चला है की ये कार दक्षिण पूर्व एशियाई मार्केट में सबसे लोकप्रिय है. खबर है की बिश्नोई गैंग से मिली धमकियों के बाद सलमान ने इस गाड़ी को खरीदी है. जिसे अब विदेश से इम्पोर्ट किया गया है.
आपको बतादे बॉलीवुड के फेमस सुपरस्टार सलमान खान को हाल ही में पुलिस और सुरक्षाकर्मियों के साथ इस न्यू कार में स्पाकट किया गया है. जिस कार में सलमान को देखा गया बताया जा रहा है की निसान कंपनी की ये कार भारत में अभी लाॅन्स नही की गई है. लाॅरेंस बिश्नोई से लगातार मिल रही धमकियों के चलते सलमान ने ये न्यू बुलेटप्रूफ कार में अपनी सुरक्षा के लिए खरीदा है. सलमान ने इस कार को विदेश से खरीदा है. बताया जा रहा है की ये सबसे सुरक्षित गाड़ी मानी गई है. इसके साथ ही सलमान ने अपनी दूसरी कार Toyota Land Cruiser SUV को भी बुलेटप्रूफ ग्लास और आर्मर से अपडेट किया है. बताया जा रहा है की सलमान को काफी समय से धमकी भरें ईमेल का सामना करना पड़ रहा था. जिस मामलों में लाॅरेंस बिश्नोई जैसे बड़े गैंगस्टर का नाम सामने आया है. जिसके बाद से सलमान को बुलेटप्रूफ कार में देखा जा रहा है.
हाल ही में हुए एक प्रोग्राम के दौरान सलमान इस न्यू कार में पहुंचे. अपनी न्यू चमचमाती निसान एसयूवी में उनको स्पोट किया गया. जिसेमं बी 6 और बी 7 लेवल की हाई सिक्योरिटी दी गई है.