दिव्यांग की मदद ना करने पर प्रीति जिंटा ने दी सफाई। शेयर की लम्बी चौड़ी पोस्ट।

priti

प्रीति जिंटा बीते दिनों काफी सुर्खियों में रहीं। उन्हें एक दिव्यांग व्यक्ति को पैसे न देने के लिए जमकर ट्रोल किया गया। हालांकि, एक्ट्रेस ने अब इस बात पर चुप्पी तोड़ी है, और ट्रोल करने वालों को जमकर लताड़ लगाई, जिस पर कुछ सेलिब्रिटीज ने उनका समर्थन किया है।

बेटी को किया जबरदस्ती किस।

प्रीति जिंटा ने अपनी सफाई पेश करते हुए उस दिव्यांग शख्स का वीडियो साझा किया। साथ ही लंबा-चौड़ा नोट लिखकर पब्लिकली हरैसमेंट पर अपना दर्द बयां करती नजर आईं। प्रीति ने उन दो घटनाओं का जिक्र किया जिससे वह बुरी तरह हिल गईं। पहली घटना यह कि एक अनजान महिला ने उनकी बेटी की तस्वीर खींचने की कोशिश की और जब उनकी बेटी पार्क में खेल रही थी तो उसे जबरदस्ती किस किया।

प्रीति जिंटा ने शेयर की यह पोस्ट।

प्रीति जिंटा ने लिखा, ‘इस हफ्ते दो घटनाएं हुईं जिनसे मैं बुरी तरह डर और सहम गई हूं। पहली घटना मेरी बेटी जिया से जुड़ी है। एक अनजान महिला ने उसकी फोटो लेने की कोशिश की। हमने प्यार से उसे ऐसा करने से मना किया, तो वह वहां से चली गई। फिर अचानक से वापस आई और मेरी बेटी को जबरदस्ती अपनी बाहों में लेकर उसके मुंह पर गीला किस करके भाग गई।’

न्होंने आगे लिखा, ‘वह यह कहकर यहां से भाई कि बेटी बहुत क्यूट है। यह महिला पॉश इलाके में रहती है, और तब उसी गार्डन में थी, जहां मेरे बच्चे खेल रहे थे। अगर सेलिब्रिटी नहीं होती, तो शायद बुरी तरह रिएक्ट करती, लेकिन मैं शांत रही क्योंकि कोई सीन क्रिएट नहीं करना चाहती थी।’

इसके अलावा उन्होंने दूसरी घटना, जो कि दिव्यांग व्यक्ति से जुड़ी है, उसका भी जिक्र किया। उन्होंने लिखा, ‘दूसरी घटना आप यहां देख सकते हैं। मुझे फ्लाइट पकड़नी थी और यह दिव्यांग आदमी मुझे रोकने की कोशिश करता रहा। यह कुछ वर्षों से मुझे पैसों के लिए परेशान करता आ रहा है। जब मेरे पास पैसे रहे, तो मैंने दिए। लेकिन इस बार उसने मांगा, तो सॉरी आज कैश नहीं है, सिर्फ एक क्रेडिट कार्ड है, यह कह दिया।’

एक्ट्रेन ने लिखा, ‘मेरे साथ वाली महिला ने उसे अपने पर्स से कुछ पैसे दिए, तो वह आक्रमक हो गया। उसने वह पैसे महिला पर फेंक दिए क्योंकि वह पर्याप्त नहीं थे। जैसा की आप देख सकते हैं कि उस आदमी ने कुछ समय तक हमारा पीछा किया। वह और भी ज्यादा गुस्से में आ गया।’

प्रीति के समर्थन में आए ऋतिक-प्रियंका

प्रीति जिंटा की इस सफाई पर उन्हें बॉलीवुड सितारों का समर्थन मिल रहा है। एक्ट्रेस के पोस्ट पर बॉलीवुड के ‘ग्रीक गॉड’ ऋतिक रोशन ने कमेंट कर लिखा है, ‘बहुत सही किया प्री।’ ‘मुन्नी’ मलाइका अरोड़ा ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, ‘तुमने बहुत सही और अच्छे से जवाब दिया।’ वहीं, देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा कमेंट सेक्शन में शॉकिंग फेस, स्माइली और ताली बजाने वाली इमोजी के जरिए अपना रिएक्शन देती नजर आईं। इतना ही नहीं अर्जुन रामपाल ने तो यह तक लिख दिया, ‘अगली बार मुझे फोन करें। हम मिलकर इसका निपटारा करेंगे।’

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top