सुकेश चंद्रशेखर और बॉलीवुड की श्रीलंकाई ब्यूटी जैकलीन फर्नांडीज के रिश्ते का सच किसी से छुपा नहीं है। दोनों की पर्सनल तस्वीरें हो या फिर नोरा और जैकलीन की लड़ाई में अपनी प्रेमिका का पक्ष लेना सुकेश अक्सर अभिनेत्री के लिए अपने प्यार का इजहार करते रहते हैं। ताज्जुब की बात तो यह है कि महाठग सुकेश चंद्रशेखर ऐसा जेल में बंद होकर कर रहा है। ऐसे में वैलेंटाइन डे मौके पर भी सुकेश नेजैकलीन को याद किया था. इस दिन पर सुकेश ने अभिनेत्री को कोर्ट रूम से एक प्यार भरा संदेश भेजा है
महाठग सुकेश चंद्रशेखर के बारे में कौन नहीं जानता है सुकेश और जैकलीन फर्नांडिस के रिलेशनशिप के चर्चे बहुत दूर-दूर तक है। तो वही ठग सुकेश की गिरफ्तारी के बाद से जैकलिन भी काफी मुश्किलों का सामना कर रही है तो वहीं दूसरी और तिहाड़ जेल में बंद सुकेश आए दिन जैकलिन को अपने प्यार का इजहार करते रहते हैं और एक्ट्रेस के लिए लव लेटर लिखते रहते हैं। तिहाड़ जेल में बंद सुकेश अक्सर जैकलीन के लिए अपने प्यार का इजहार करते रहते हैं. हाल ही में, एक बार फिर सुकेश ने एक्ट्रेस के लिए एक प्यार भरा मैसेज भिजवाया है.
सुकेश ने जैकलीन के लिए लिखा ये मैसेज
जेल में बंद सुकेश ने जैकलीन को ईस्टर की शुभकामनाएं दी हैं. सुकेश ने स्पेशल मैसेज में लिखा, “मेरी बेबी, मेरी बोम्मा, जैकलीन बेबी ईस्टर की ढेर सारी शुभकामनाएं. यह साल के आपके पसंदीदा त्योहारों में से एक है और आपको ईस्टर एग्स बहुत पसंद है.” इसके अलावा सुकेश ने ये भी कहा कि वह उन्हें काफी ज्यादा मिस कर रहे हैं.
इस गाने से जैकलीन को याद कर रहे सुकेश
सुकेश ने आगे लिखा है, “क्या आपको पता है कि आप कितनी खूबसूरत हो मेरी बेबी. इस दुनिया में तुमसे खूबसूरत कोई नहीं है. मेरी बनी रेबिट. आई लव यू मेरी बेबी. तुम और मैं हमेशा के लिए एक साथ आने के लिए बने हैं. मेरी फॉरएवर.” सुकेश ने लेटर में ये भी लिखा कि ये वक्त जल्द ही बीत जाएगा. सुकेश ने अपने लेटर मे कहा, “जब मैंने ‘तू मिले, दिल खिले और जीने को क्या चाहिए’ के नए वर्जन को सुना तो मुझे तुम्हारी याद आ रही थी.”
क्यों जेल में बंद हैं सुकेश?
बता दें कि सुकेश चंद्रशेखर 200 करोड़ मनी लॉन्ड्रिंग केस में मुख्य आरोपी हैं. इसके चलते वह जेल में बंद हैं. इस केस में जैकलीन का भी नाम सामने आया था, क्योंकि सुकेश ने उन्हें काफी महंगे तोहफे दिए थे. उन्हें कई बार पूछताछ के लिए भी बुलाया गया था.
जैकलीन ने लगाए सुकेश पर आरोप
हाल ही में मीडिया के सामने सुकेश को लेकर जैकलीन का गुस्सा फूटा था। अभिनेत्री ने कोर्ट के बाहर आकर सुकेश के खिलाफ खूब जहर उगला था। जैकलीन ने कहा था, ‘सुकेश ने मेरी भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया है और मेरी जिंदगी नरक बना दी है।’ सुकेश चंद्रशेखर इस समय 200 करोड़ रुपये की जबरन वसूली के मामले में जेल की हवा खा रहा है।