कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रियश्रीनेत ने आईटी नियम संशोधन बिल को लेकर आलोचना की.

supriya

Rahul Gandhi On Adani: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अडानी की कथित बेनामी कंपनियों में 20 हजार करोड़ के निवेश के सवाल को लेकर एक बार फिर मोदी सरकार पर हमला बोला है. राहुल गांधी ने ट्वीट कर मोदी सरकार से पूछा है कि अडानी की कंपनियों में कथित बेनामी पैसे किसके हैं. इसके साथ ही उन्होंने अपने ट्वीट में कांग्रेस छोड़ने वाले नेताओं गुलाम नबी आजाद, सिंधिया, किरण रेड्डी, हिमंत बिस्वा सरमा और अनिल एंटनी पर भी निशाना साधा है.

अडानी के मुद्दे पर राहुल गांधी लगातार बीजेपी पर हमला कर रहे हैं. शनिवार (8 अप्रैल) को राहुल ने जो ट्वीट किया है उसमें उन नेताओं पर भी निशाना साधा है जो कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए हैं. राहुल ने अडानी के नाम की स्पेलिंग के साथ उन नेताओं का भी नाम जोड़ दिया है और कहा है कि “सच्चाई छुपाते हैं इसलिए रोज भटकाते हैं, सवाल वही है – अडानी की कंपनियों में ₹20,000 करोड़ बेनामी पैसे किसके हैं?”

आईटी नियम संशोधन बिल को लेकर आलोचना की.

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार द्वारा लाए जाने वाले आईटी नियम संशोधन बिल को लेकर आलोचना की. कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा,  इस देश के मीडिया को पीएमओ का चपरासी नियंत्रित करता है, अब इस नियम की वजह से सरकार सोशल मीडिया पर भी आवाजों को दबाने का काम करेगी. 

देश की मीडिया को PMO का चपरासी अपने व्हाट्सएप से चलाता हैं।
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा, जब पहले से ही इस देश की मीडिया को PMO का चपरासी अपने व्हाट्सएप से चलाता है उस दौर में ऑल्टर्नेट मीड‍िया पर ही स्वतंत्र खबरे आती हैं, लेकिन अब सरकार सोशल मीडिया पर भी उनको असहज करने वाली खबरें ट्व‍िटर, फेसबुक, यूट्यूब, व्हाट्सएप और तमाम ऐसे प्‍लेटफॉर्म पर चलाने की कोशिश करेगी. 

कांग्रेस से आया ट्वीट

BJP से बड़ी Fake News फैक्ट्री दुनिया में कोई नहीं है। फेक न्यूज के सबसे बड़े सरगना BJP IT Cell हेड हैं और हर बार इनका झूठ पकड़ा जाता है। यही नहीं.. झूठ फैलाने का काम BJP सरकार के मंत्री करते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top