अमेरिका के आसमान में चीनी गुब्बारा उड़ता देखा गया जिसके बाद इसे मार गिराया। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का आदेश मिलते ही US एयरफोर्स ने हाई-टेक F-22 रैप्टर एयरक्राफ्ट की मदद से चीनी गुब्बारे को मार गिराया. अमेरिकी अधिकारियों के मुताबिक़ ये ग़ुब्बारा मोंटाना में दिखने से पहले अलास्का के अल्यूशन आईलैंड और कनाडा से होकर गुज़रा था.
अमेरिका ने इसे एक ‘जासूसी’ ग़ुब्बारा बताया था. अमेरिका रक्षा अधिकारियों का कहना था, “हमें पूरा भरोसा है कि काफ़ी ऊंचाई पर उड़ने वाला ये स्पाई बलून चीन का ही है. ये बलून हाल ही में मोंटाना के पास देखा गया.”
वही इस पर चीन के विदेश मंत्रालय ने कहा था कि इस गुब्बारे का मक़सद खासतौर पर मौसम संबंधी जानकारियां जुटाना था. उन्होंने कहा कि अमेरिका के आसमान में इस तरह ग़ुब्बारा आने का चीन को खेद है।