सिंगिंग रिएलिटी शो ‘इंडियन आइडल 13’ का ख़िताब अयोध्या के ऋषि सिंह ने अपने नाम किया है। ऋषि सिंह ने ‘इंडियन आइडल 13’ की ट्रॉफी के साथ 25 लाख रुपए कैश और एक चमचमाती कार जीती. यह मारुति सुजुकी ब्रेजा जेडएक्सआई है. दिल्ली में इसके टॉप मॉडल की कीमत करीब 12.60-12.80 लाख रुपए है।
6 फाइनलिस्ट थे फिनाले की रेस में।
बीती रात यानी 2 अप्रैल 2023 को सोनी चैनल पर प्रसारित होने वाले शो ‘इंडियन आइडल 13’ का ग्रैंड फिनाले था. फिनाले की रेस में 6 फाइनलिस्ट आए थे, जिसमें ऋषि सिंह, शिवम सिंह, बिदिप्ता चक्रवर्ती, चिराग कोतवाल, देबोस्मिता रॉय और सोनाक्षिकर हैं. शो में कई धमाकेदार परफॉर्मेंस हुई और कई सेलेब्स ने इसकी शोभा बढ़ाई. शो में ‘बेस्ट डांसर 3’ के जज सोनाली बेंद्रे, गीता कपूर और टेरेंस लुईस भी आए थे. फिनाले में भारती सिंह ने भी अपने मजेदार अंदाज से पूरी महफिल जमाई।
ट्विटर अकाउंट पर भी चैनल ने की विजेता की घोषणा।
ऋषि के जीतने पर चैनल विजेता की घोषणा अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर भी की और ऋषि सिंह की फोटो शेयर करते हुए लिखा, “सब पर चलाके अपना जादू, रॉकिंग ऋषि ने जीता सिर्फ हमारा दिल ही नहीं बल्की इंडियन आइडल की ये ट्रॉफी भी. इंडियन आइडल सीजन 13 का एक योग्य प्रतियोगी. बधाई हो, ऋषि!
विराट कोहली भी है फैन।
‘इंडियन आइडल 13’ जीतने वाले ऋषि सिंह अपने माता-पिता को भगवान की तरह पूजते हैं। दरअसल, ऋषि सिंह ने बताया था कि उनके माता-पिता ने उन्हें गोद लिया है। ऋषि सिंह की फैन फॉलोइंग का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि विराट कोहली सोशल मीडिया पर जिन 255 लोगों को फॉलो करते हैं, उनमें से एक ऋषि सिंह भी हैं।