नीता मुकेश अंबानी कल्चर सेंटर में फिल्म अभिनेता वरुण धवन गिगी हदीद के साथ परफॉर्म करते नजर आए। इवेंट की कई वीडियोस इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहे है जिसमें सभी सितारे मस्ती करते नजर आ रहे हैं एक ऐसी ही वीडियो है वरुण धवन के स्टेज परफॉर्मेंस की जहां उन्होंने स्टेज पर डांस करते हुए इंटरनेशनल मॉडल जीजी हदीद को गोद में उठाए हुए गालों पर किस किया है।
वरुण ने जीजी हदीद को किया किस।
वायरल हो रही इस वीडियो में आप देख सकते हैं कैसे वरुण धवन स्टेज पर डांस करते हुए जीजी हदीद को स्टेज पर बुलाते हैं ऐसे में वह उन्हें अपनी बाहों में उठाते हुए डांस करने लगते हैं। वरुण धवन का ये वीडियो जैसे ही वायरल हुआ तो लोग वरुण की इस हरकत पर भड़कते नज़र आए।
सोशल मीडिया पर लोगो ने जताई आपत्ति।
वरुण धवन को ट्रोल कर रहे यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा था कि – अगर आप एक महिला है तो आप कहीं भी किसी के साथ भी सेफ नहीं है. चाहे आप जीजी हदीद क्यों ना हो.. लोगों को अपनी पार्टी में इनवाइट कर के उन्हें अपनी गोद में उठाकर बिना उसकी परमिशन के किस कर दो और उसे फन का नाम देना बहुत गलत है. डिजस्टिंग।
वरुण धवन ने दी सफाई।
इस बवाल पर वरुण धवन ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है, ‘आज सुबह मैं सोकर उठा और मैंने देखा कि मुझे ट्रोल किया जा रहा है। इसलिए मैं अब यह गुब्बारा फोड़ना चाहता हूं और आप लोगों को बताना चाहता हूं कि यह पहले से उनके लिए प्लान किया गया था तो मेरे खिलाफ बोलना बंद कर दीजिए। सुप्रभात।’ इसके साथ उन्होंने हाथ जोड़ने वाली इमोजी भी शेयर की है।