Komal Rangili Viral Dance Video: हरियाणवी डांस इंडस्ट्री इन दिनों सोशल मीडिया पर, काफी फ्रेंड कर रही है. इसी बीच कई हरियाणवी डांसर भी लगातार सोशल मीडिया पर अपनी जगह बनाई हुई है. और हजारों नहीं बल्कि लाखों लोगों के दिलों पर राज कर रही है.
इसी बीच कभी हरियाणवी डांसर सुनीता बेबी का डांस वायरल होते हुए दिखाई देता है. तो कभी मुस्कान बेबी का, और तो और कभी भोजपुरी डांसर को पहचान दिलाने वाली सपना चौधरी का वीडियो वायरल होता दिखाई देता है. लेकिन इस बार जो वीडियो वायरल हो रहा है, वह पतली कमर वाली कोमल रंगीली का है.
वायरल हो रहे वीडियो में कोमल रंगीली ने सबको अपना दीवाना बना दिया. अपना घाघरा घुमा घुमाकर कोमल रंगीली लोगों को मस्त मगन करने का इस वीडियो में काम कर रही है.
घाघरा घुमाकर लूटा कोमल ने दिल
वायरल हो रहे वीडियो में कोमल रंगीली खूब घाघरा उठाकर सेक्सी मूव डांस करती दिखाई दे रहीं है. कोमल रंगीली वायरल वीडियो में ‘बन्ना फॉर्च्यूनर लायो’ (Banna Fortunar Layo) गाने के बोल पर सेक्सी अदाएं दिखाती दिख रहीं है. वहां मौजूद भीड़, कोमल के इस डांस के खूब मजे लेती दिखाई दे रही है. कोमल के डांस को लोग खूब एंजॉय करते दिख रहें है.
जिसने भी कोमल रंगीली का यह सेक्सी हॉट डांस देखा. वह शर्म से पानी पानी हो गया, और उनको बस ताकता ही रह गया. वायरल वीडियो में कोमल रंगीली अपने सेक्सी एक्सप्रेशन और हॉट अदाओं से सभी को अपना दीवाना बना रही है. इसी बीच उनकी पतली कमरिया भी पूरे स्टेज पर आग लगा रही है. पतली कमर पर वो शॉर्ट चोली पहने हुए, क्या खूब लग रही है. इस बात का अंदाजा आप वायरल हो रहे वीडियो से लगा सकते हैं. अगर आपने अभी तक कोमल रंगीली का यह सेक्सी अदा वाला डांस नहीं देखा तो अभी देखें.