KTM 250 Duke
KTM 250 Duke अब आपको अपडेटेड कलर और अपडेटेड TFT के साथ मिलने वाली है ,इसमें अब एक और कलर ऑप्शन जोड़ दिया गया है जो अब इसे एक और बेहतरीन कलर के साथ पेश कर रहा है, इससे पहले इसमें केवल तीन कलर ऑप्शन आते थे लेकिन अब यह चार कलर ऑप्शन में आपको मिलने वाली है .
KTM 250 Duke में एक नया कलर एबोनी ब्लैक को जोड़ा गया है इसके पहले इसमें तीन कलर ऑप्शन थे -सेरेमिक व्हाइट, इलेक्ट्रिक ऑरेंज और अटलांटिक ब्लू अब इसमें एक और ईबोनी ब्लैक कलर को जोड़ दिया गया है अब आप इसे अपने मनपसंदीदा चार कलर ऑप्शन के साथ ले पाएंगे।
KTM 250 Duke का आकर्षक लुक
KTM 250 Duke एबोनी कलर के साथ काफी आकर्षक लुक दे रही है इस गाड़ी को पूरा ब्लैक कलर में पेश किया गया है जो की दिखने में काफी बेहतर है ,इसकी पूरी बॉडी को ब्लैक कलर में पेश किया गया है यहाँ तक की इसके टायरों को भी ब्लैक कलर का रखा गया है केवल इसके KTM 250 Duke के ऑरेंज कलर के लोगो को छोड़कर, ब्लैक कलर की चॉइस रखने वाले लोगों के लिए यह बाइक बहुत ही शानदार विकल्प है .
KTM 250 Duke का TFT डिस्पले भी हुआ अपडेट
अपडेट बता दे की केटीएम 250 ड्यूक को नए कलर ऑप्शन ऐड करने के साथ-साथ इसकी टीएफटी डिस्प्ले को भी अपडेट किया गया है, जिसमें आपको स्मार्टफोन कनेक्टिविटी का ऑप्शन दिया जाएगा और स्विच गियर को भी अपडेट किया गया है , इसमें इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में नए ग्राफिक्स को ऐड किया गया है साथ ही इसमें हेडसेट पेयरिंग को अब केटीएम कनेक्ट एप के जरिए कनेक्ट किया जा सकेंगा।
KTM 250 Duke की विशेषताएं
- KTM 250 Duke के अगर इंजन की बात करें तो इसमें 248 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है ,तथा इसमें लिक्विड कूल्ड मोटर दी गई है जो की 30 बीएचपी पावर और 25 nm का टॉर्क जनरेट करती है इसके साथ ही इसमें 6 स्पीड गियर बॉक्स भी दिए जा रहे हैं .
- स्मार्टफोन कनेक्टिविटी में आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, टर्न नेविगेशन और कॉल एसएमएस अलर्ट नोटिफिकेशन जैसी सुविधा मिलने वाली है .
- केटीएम 250 ड्यूक में अगर सेफ्टी फीचर्स की बात की जाए तो उसमें एबीएस (एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम )दिए गए हैं ,इसके अलावा इसमें ब्रेक में चार पिस्टन रेडियल कैलीपर के साथ 320 मिमी फ्रंट ब्रेक डिस्क और सिंगल पिस्टन कैलीपर के साथ 240 मिमी रियल ब्रेक डिस्क दिए गए हैं .
- वहीं इसकी एलईडी हेडलाइट को भी रात में बेहतर देखने के हिसाब से बनाया गया है इसके साथ इसमें डिजिटल स्पीडोमीटर दिया गया है जो कि पढ़ने में आसान जानकारी प्रदान करता है .