पनागर तहसील में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा 25 से 31 मार्च तक ।। विदेशों से आए लोग।।

pana

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री आज किसी परिचय के मोहताज नहीं है देश में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में उनकी धर्म संस्कृति और हिंदू राष्ट्र को लेकर के उनका डंका बज रहा है पंडित जी अपने वक्तव्य में अपने कथाओं में सिर्फ हिंदू राष्ट्र को लेकर के लगातार सुर्खियों में हैं। पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जो लोग कहते हैं कि एक चमत्कारी बाबा भी है बिना किसी को सुने वह सामने वाले की पूरे निजी जीवन को पर्चे पर लिख देते हैं और परिचय के माध्यम से लोगों के समस्याओं का समाधान भी करते हैं।

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा 25 से 31 मार्च तक मध्यप्रदेश की पनागर तहसील में हो रही हैं।. कथा को लेकर भक्तों में भी उत्साह है. इसमें मध्य प्रदेश के साथ विदेशों से भी लोग आ रहे हैं।।
आचार्य धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के लिए कथा पंडाल 25 एकड़ में बना हैं 16 एकड़ में भंडारा हो रहा हैं।. 30 एकड़ में पार्किंग व्यवस्था हैं  

पनागर में चल रही भागवत कथा में बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री महाराज का दिव्य दरबार लगा। उन्होंने परचा के बारे में कहा कि परचे का आधार श्री बाघेश्वर धाम सरकार की महा कृपा है। बोले- परचा तो बहाना है, हमारा उद्देश्य तो सबको सांसारिक पीड़ा से निजात दिलाकर उनका हाथ श्री बाघेश्वर धाम सरकार को पकड़ाना है।

अमेरिका से आया भक्त

दिव्य दरबार में अमेरिका के कैलिफोर्निया से भी भक्त आए। अमेरिका में रह रहा उनका भक्त दिल्ली रहने वाली बहन के साथ दरबार में पहुंचा। उसने बताया कि वो बाघेश्वर धाम महाराज के दर्शनों को गया था, ये पता लगने पर कि आप यहां हैं, जबलपुर आ गया। भीड़ देखकर मैं लौटने लगा था कि आपने मंच पर बुला लिया। अचानक बुलावे और मन के प्रश्न जान लेने पर वो अवाक रह गया। दरबार में यूपी-बिहार-उड़ीसा के लोग भी मंच पर बुलाए गए। वहीं शहर के सुहागी-रांझी, गुप्तेश्वर, पनागर-सुहागी सहित शहर के लोग मंच से बुलाए गए।

समस्याओं से परेशान लोग पहुंचे

पंडाल के बाहर खड़े लोगों को भी महाराजश्री ने नाम लेकर बुलाया। इस दौरान पारिवारिक, शारीरिक, भौतिक समस्याओं से लेकर रुहानी समस्याओं से परेशान लोग भी मंच पर बुलवाए गए। किसी को मंत्र दिया गया तो किसी को जप करने की सलाह दी गई। सभी से मुट्ठी बंद कर मंत्र उच्चारित करा समस्या मन में कहने और बाघेश्वर धाम की दिशा में छोड़ने का निर्देश देते हुए महाराज श्री ने कहा कि अब आपकी समस्या और प्रश्न बाघेश्वर धाम सरकार की शरण में है, इसलिए आप निश्चिंत हो जाएं।

आपकी समस्या और प्रश्न बाघेश्वर धाम सरकार की शरण में है,

पंडाल के बाहर खड़े लोगों को भी महाराजश्री ने नाम लेकर बुलाया। इस दौरान पारिवारिक, शारीरिक, भौतिक समस्याओं से लेकर रुहानी समस्याओं से परेशान लोग भी मंच पर बुलवाए गए। किसी को मंत्र दिया गया तो किसी को जप करने की सलाह दी गई। सभी से मुट्ठी बंद कर मंत्र उच्चारित करा समस्या मन में कहने और बाघेश्वर धाम की दिशा में छोड़ने का निर्देश देते हुए महाराज श्री ने कहा कि अब आपकी समस्या और प्रश्न बाघेश्वर धाम सरकार की शरण में है, इसलिए आप निश्चिंत हो जाएं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top