TVS Apache RTR 160 अब दिवाली ऑफर में खरीदें, पाएं इतना प्रतिशत डिस्काउंट

Picsart 23 05 05 18 45 58 351

TVS Apache RTR 160

अगर आप इस दीवाली नई बाइक को अपने घर लाना चाहते है तो अब टीवीएस की TVS Apache RTR 160 Sports Bike भारी छूट के साथ आप अपनी बना सकते है. बता दें tvs की यह बाइक एक ऐसी बाइक है जो लुक के मामले में सभी युवाओं के दिलों पर जादू करती है. इसका स्पोर्ट्स लुक और तूफानी खास फीचर और स्पेसिफिकेशन सभी युवाओं को अपनी ओर अट्रैक्ट करने के लिए मददगार रहते है.

वहीं इस स्पोर्ट्स बाइक में मौजूद इंजन की अगर जानकारी दें तो धांसू और दमदार परफॉर्मेंस वाला इसका इंजन दिया गया है, जो खराब सड़कों से लेकर हाइवे तक पर अच्छी स्पीड देने में सक्षम रहता है. अगर आप इस दीपावली इस TVS Apache RTR 160 को अपने घर ला रहे है तो आपके पास है मचा बचत ऑफर जिसके तहत आप छूट के साथ इस बाइक को ला सकते है अपने घर, आइए जानने टीवीएस अपाचे RTR BIKE की पूरी जानकारी.

Picsart 23 06 13 15 26 10 533

Price Details

सबसे पहले आपको tvs की इस बाइक यानी TVs Apache RTR 160 बाइक की कीमत की जानकारी देते है. इस बाइक को आप tvs मोटर्स के शो रूम पर करीब 1.20 लाख रुपये तक की शुरुवाती कीमत के साथ लिस्ट देख सकते है. जो कि टॉप मॉडल में यानी टॅाप वेरिएंट में आपकी मिलेगी करी 1.45 लाख रुपये तक के दाम के साथ. वहीं इसपर आपको फाइनेंस की सुविधा भी आराम से कंपनी की ओर से दी जा रही है. जिसके लिए आपको बैंक से लोन लेना होगा. इसके बाद आपको ईएमआई देनी है किस्त के तौर पर हर महीने की.

Powerful And Solid Engine

सॉलिड और तगड़े दमदार इंजन की अगर जानकारी दें तो इसके अंदर आपको एकदम तगड़ा वाला धांसू इंजन मौजूद मिलेगा जो कि फर्राटेदार टॉप स्पीड देने में सक्षम रहने वाला है. TVS कंपनी ने इसके अंदर दिया है धाकड़ वाला 159.7cc का सिंगल-सिलिंडर इंजन. यह दमदार इंजन 15.82bhp और 13.85Nm का पावर देने में सक्षम रहने वाला है और इसी से अच्छी और टॉप की स्पीड होगी जेनरेट. वहीं इस इंजन द्वारा आपको मायलेज भी अच्छा मिलेगा.

सभी फीचर्स

सभी डिजिटल फीचर्स के तौर पर इसमें आपको एक से बढ़कर एक खास और डिजिटल फीचर्स मिलेंगे. इसमें आपको ब्रेकिंग सिस्टम के अनुसार एंटी-लॉक ब्रेक सिस्टम (ABS) जैसी सुविधा मिलेगी, साथ ही इसमें अलावा डिजिटल इंस्ट्रूमेंट डिजिटल डिस्प्ले डिजिटल क्लस्टर यूएसबी चार्जिंग पॉइंट स्मार्टफोन कनेक्टिविटी इमरजेंसी ब्रेक कंफर्टेबल सीट कॉल एंड एसएमएस अलर्ट आदि जैसे सभी फंक्शन दिए है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top