इंग्लैंड की 109 साल की परदादी बन चुकी बुजुर्ग महिला अब तक 5 जनरेशन देख चुकी हैं.

dadi

हर कोई अच्छे स्वास्थ्य के साथ लंबी जिंदगी चाहता है, लेकिन खराब जीवनशैली और खानपान की वजह से उम्र कम होती जा रही है. आज के समय में 60 से 65 साल की उम्र में ही लोग जिंदगी से अलविदा कह दे रहे हैं
आज का युवा नशे की गिरफ्त में है इसलिए जिंदगी की भीख मांग रहा है और कहीं ना कहीं यह भी देखा जा रहा है कि आज की जिंदगी और भीड़ भरी जिंदगी में नजर आ रही है आज का युवा इंटरनेट के युग में जी रहा है मोबाइल के पचड़े में फस गया है। इसलिए लंबी जिंदगी जीने की इच्छा ही छोड़ दी हो। तो भारत के पुरानी संस्कृति के लोग आज भी 100 वर्ष की उम्र तक अपने आप को जिंदा दिल रखते हैं तो ऐसा ही एक वाकया इंग्लैंड में भी सामने आया है

. इंग्लैंड में एक 109 साल की महिला ने अपनीा जन्मदिन मनाया है.
अब तक 5 जनरेशन देख चुकी हैं. ओलविन
आप उनसे अच्छा स्वास्थ्य के साथ लंबी जिंदगी जीने के गुण सीख सकते हैं. उन्होंने खुद भी अपनी डाइट से लेकर दिनचर्या को साझा किया है कि वह कैसे इस उम्र तक पहुंची हैं. दिन भर में क्या खाती हैं और कैसे क्या करती हैं. 

खुद बताया लंबी जिंदगी का राज

109 साल की दादी ओलविन पेशे से टीचर रह चुकी हैं. उन्होंने अपनी लंबी जिंदगी को खूब इंजाॅय किया है. आॅलिव एडवर्ड्रस ने बताया कि इस उम्र तक पाने के लिए उनकी दिनचर्या में खूब सारा पानी, जिद और दृढ़विश्वास है. इतना ही नहीं वह दिन में तीन बार खाना खाती हैं. बुजुर्ग दिन भर की डाइट में साल्मन मछली और शतावरी सब्जी शामिल करती हैं. 

आज भी करती हैं अपनी पसंद के ये काम

एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक, 109 साल की बुजुर्ग सबसे ज्यादा पढ़ना, सिलाई और बुनाई करना बेहद पसंद हैं. वह आज भी अपनी पसंद के इन तीनों कामों को मन से करती है. उन्होंने दो वल्र्ड वाॅर देखें हैं. ओलविन ने पांच पीढ़ियां देखी है. उनके बच्चों के बच्चे और उनके भी बच्चे शादी की उम्र के हो गए हैं. स्कूल से रिटायर्ड होने के बाद भी बच्चों को पढ़ाना जारी रखा. उन्होंने एक लंबी उम्र तक स्कूल में बच्चों को पढ़ाने में गुजारी है. 

ऐसे मनाया अपना 109वां जन्मदिन

बुजुर्ग ओलिवन ने अपना 109वां जन्मदिन बहुत ही खास तरीके से मनाया. ओल्ड केयर होम में रह रही ओलिविन के शेफ ने उनकी पसंदीदा डिश साल्मन और सब्जियों की एक खास डिश बनाई. ओलिविन को भी यह बहुत ज्यादा पसंद आया. इस दौरान होम केयर में मौजूद बुजुर्ग, कर्मचारी और ओलविन का परिवार और रिश्तेदार भी शामिल हुए. इस मौके पर उन्हें किंग चाल्र्स ने बधाई संदेश के कार्ड के साथ केक भी भेजा था, जिसे पाकर उन्होंने खुशी जाहिर की. 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top