जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने एक बार फिर बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस को याद किया है। जेल से ही सुकेश चंद्रशेखर ने लेटर लिखा है जिसमें उसने एक्ट्रेस को बेबी बताया। इससे पहले भी सुकेश चंद्रशेखर ने अपने लेटर्स में जैकलीन का जिक्र किया है और उन्हें लव यू तक कहा। बता दें सुकेश चंद्रशेखर दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद है और उस पर 200 करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज है।
सुकेश ने जेल से फिर लिखा लेटर।
सुकेश ने लेटर में लिखा कि उनके कई फैंस हैं जिन्होंने बर्थडे पर उन्हें विश करते हुए लेटर लिखे हैं। साथ ही उनके दोस्तों ने भी उन्हें विश किया है। सुकेश ने इस लेटर में अपने फैंस और दोस्तों को भी विश किया है। उन्होंने लिखा, ‘तुम जानती हो न, कुछ भी हो मैं यहां तुम्हारे लिए हमेशा हमेशा खड़ा हूं। लव यू माय बेबी, मुझे अपना दिल देने के लिए शुक्रिया। मैं अपने जन्मदिन पर आप सभी की शुभकामनाओं के लिए अपने सभी समर्थकों और दोस्तों को भी धन्यवाद देता हूं। मुझे सैकड़ों पत्र मिले हैं, बधाई। मैं खुशनसीब महसूस कर रहा हूं, धन्यवाद।’
ठग सुकेश का दावा।
अपने बर्थडे नोट में सुकेश ने दावा किया कि उनके ढेरों फैंस हैं जो उन्हें पत्र लिखते हैं। बर्थडे के मौके पर उन्हें सैकेंड़ों लेटर मिले हैं। जैकलीन के साथ साथ महाठग ने अपने फैंस और दोस्तों को भी शुक्रिया कहा।
होली पर भी लिखा था लेटर।
बता दें इससे पहले सुकेश ने होली के मौके पर भी लेटर लिखा था। इस पत्र में उसने जैकलीन का जिक्र करते हुए कहा था कि वह मेरी खूबसूरत जैकलीन को होली की शुभकामनाएं। उन्होंने उसकी जिंदगी में तमाम रंग घोले हैं। मैं वादा करता हूं कि मैं उन्हें सब खुशी दूंगा।