BYD eMAX 7 सिर्फ 26.99 लाख रुपये की कीमत में हुई पेश ,जानिये डिटेल्स

Untitled design 2024 10 08T171555.678

BYD eMAX 7

BYD ने अपना चौथा प्रोडक्ट BYD eMAX 7 भारतीय बाजार में लॉन्च किया है ,यह एक इलेक्ट्रिक एमपीवी है जो कि दो ट्रिम लेवल के साथ आता है, यह दो ट्रिम लेवल है प्रीमियम और सुपीरियर, बता दे की BYD एक चीनी इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी है जिसने बाजार में अपना नया मॉडल पेश किया है आईए जानते हैं इस शानदार गाड़ी के बारे में

Untitled design 2024 10 08T171624.246

BYD eMAX 7 फीचर्स

BYD eMAX 7के अगर फीचर्स की बात की जाए ,तो इसमें बहुत ही शानदार फीचर्स दिए गए हैं जिसमें टॉप स्पीड वेरिएंट में एक12.3 इंच का टच स्क्रीन दिया गया है ,इसके साथ-साथ इसमें एप्पल कार प्ले ,वायरलेस चार्जर ,वायरलेस एंड्राइड, ऑटो और इन्फोटेनमेंट सिस्टम ,डिजिटल इंस्ट्रूमेंट, क्लस्टर एयर प्यूरीफायर, पैनोरमिक सनरूफ ,ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल और 6 एयर बैग भी दिए गए हैं। कुल मिलाकर जबरदस्त फीचर्स के साथ इसको लॉन्च किया गया है .

Untitled design 2024 10 08T171656.605

बैटरी

BYD eMAX 7 बैटरी को दो पैक यूनिट के साथ दिया गया है जिसमें से सुपीरियर और प्रीमियम दो वैरिएंट है , जिसमें सुपीरियर वेरिएंट के साथ 530 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज मिलने वाली है वहीं पर छोटे बैट्री पैक के साथ 420 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज मिलेगी। सुपीरियर में केवल 8.6 सेकंड में जीरो से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड मिलने वाली है और प्रीमियम वेरिएंट में 10.1 सेकंड में जीरो से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड मिलने वाली है।

BYD eMAX 7 दो बैटरी पैक है,जिसमे BYD eMAX 7 प्रीमियम में 55.4kWh का बैटरी पैक दिया गया है जो की 161 bhp और 310 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है,BYD eMAX 7 सुपीरियर ट्रिम लेवल में 71.8 kWh बैटरी पैक दिया गया है जो की 201 bhp और 310 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है .

BYD eMAX 7 प्राइस

BYD eMAX 7

अगर इसकी कीमत की बात की जाए तो 6 सीटर वर्जन में 26.90 लाख इसका एक्स शोरूम का प्राइस है जबकि ,7 सीटर वर्जन में इसका प्राइस 27.5 लाख रुपए है। वही सुपीरियर ट्रिम लेवल में 6 सीटर के लिए 29.30 लाख का प्राइस रखा गया है और 7 सीटर वर्जन के लिए 29.90 लाख इसका प्राइस रखा गया है .

BYD eMAX 7 की विशेषताएं

  • BYD eMAX 7 को काफी सारी विशेषताओं के साथ लांच किया गया है अगर इसकी सीटिंग कैपेसिटी की बात करें तो यह 6 से 7 सीटिंग कैपेसिटी है
  • अगर इसकी बैट्री कैपेसिटी की बात करें तो 55.4 से 71.8 के की बैट्री कैपेसिटी है
  • यह 420 से लेकर 530 किलोमीटर की रेंज देता है
  • अगर इसके बूट स्पेस की बात की जाए तो 180 लीटर का बूट स्पेस आता है
  • इसमें नंबर ऑफ एयरबैग की संख्या 6 है
  • इसके साथ ही या जबरदस्त पावर जेनरेट करता है यह 161 से 201 BHP की पावर जेनरेट करता है .

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top