ChatGPT ने लीक किया यूजर्स का डेटा, जानिए खबर

dara123

दरअसल,ChatGPT का नाम आज सुर्खियां बटोर रहा है. हाल ही में खबर आई है की ChatGPT का इस्तेमाल कर रहे यूजर्स का डेटा लीक हुआ है जिसकी जानकारी खुद कंपनी ने ये बताते हुए दी की एक बग के चलते यूजर्स का डेटा और चैट हिस्ट्री और पेमेंट डिटेल्स लीक हुई है.

ChatGPT को Open AI (artificial intelligence) द्वारा कुछ दिनों पहले बंद कर दिया गया था. जिसकी वजह था एक बग. एक टेक्निकल इश्यू के चलते कंपनी को ChatGPT को बंद करना पड़ा. हुआ ये था की इस बग की वजह से यूजर्स का डेटा लीक हो रहा था. जिसमें उनकी चैट हिस्ट्री, पेमेंट डिटेल्स और पर्सनल डेटा शामिल था. हालांकि अब इस बग को फिक्स कर दिया गया है.

रिपोर्ट के मुताबिक ये सामने आया है की चैट लीक होने के दौरान यूजर्स को दूसरे यूजर्स की चैट और डेटा दिखाई देने लगा था.जिसमें उनकी चैट हिस्ट्री भी शामिल थी. इसमें एक नया खुलासा भी हुआ है जिसमें ये पता चला है की यूजर्स को लोगों के​ कुछ पर्सनल डेटा के साथ् साथ् ही उनके क्रेडिट कार्ड के लास्ट के चार नंबर भी नजर आए है.

ओपन एआई Open AI की रिपोर्ट के मुताबिक ये जानकारी हासिल हुई है की 1.2 परसेंट लोगों की पेमेंट डिटेल्स लीक हुई थी ये उन्हें दिखाई दी जो यूजर्स उस समय चैट पर एक्टिव थे.

शुक्रवार का कंपनी ने जानकारी देते हुए ये बताया की उन्होनें बग के चलते ChatGPT को कुछ वक्त के लिए बंद कर दिया था. लीक हुई चैट के दौरान लोगों को यूजर्स का पहला और आखिरी नाम, ईमेल ऐड्रेस, पेमेंट ऐड्रेस, क्रेडिट कार्ड के लास्ट 4 डिजिट साथ् ही एक्सपायरी डिटेल्स नजर आ गए थे.उन्होनें ये भी बताया की किसी भी यूजर के क्रडिट कार्ड का पूरा नबंर ली​क नही हुआ है. अब इस बग को ठीक कर लिया गया है साथ ही कंपनी ने ये बताया की जिन लोगों का डेटा लीक हुआ है उनकी संख्या बहुत कम है.

2022 में open AI द्वारा ChatGPT को लॉन्च किया गया था. केवल 5 ही दिनों में इसके यूजर्स की संख्या बढ़कर 10 लाख तक पहुंच गई थी. ​कुछ समय पहले ​ही कंपनी ने इसका पेड वर्जन भी लॉन्च किया है जिसमें यूजर्स का इसके लिए 1650 रूपयक चुकाने पडेंगे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top