Business Ideas
Business Ideas : आजकल के समय में लोग लोग इतने व्यस्त हो गए हैं कि उनके पास समय की बहुत कमी हो गई है ,जिसके कारण अपने घर में अगर किसी की शादी है तो वह उसके लिए वेडिंग प्लानर नियुक्त करते हैं ,जिसके कारण वेडिंग प्लानर का बिजनेस अब एक करियर ऑप्शन के रूप में देखा जाने लगा है जिसके लिए बहुत से संस्थाओं के द्वारा इवेंट मैनेजमेंट का कोर्स कराया जाता है यह कोर्स आपके लिए वेडिंग प्लानर का बिजनेस शुरू करने के लिए बहुत काम आ सकता है ,आइये जानते हैं इस बिज़नेस के बारे में
Wedding Planner Business
Wedding Planner Business एक ऐसा बिज़नेस है जिसमे आप काफी कम निवेश करके भी अच्छा ख़ासा मुनाफा कमा सकते हैं ,व्यस्त और भाग दौड़ भरी जिंदगी में लोगों के पास ज्यादा समय नहीं होता है जिससे अधिकांश लोग लोगों का सोचना है कि उन्हें कहीं जाना ना पड़े और घर में होने वाली शादियां भी अच्छे से निपट जाए ,इसके लिए आज कल लोग वेडिंग प्लानर को नियुक्त कर रहे हैं.
Wedding Planner क्या होते है
Wedding Planner किसी शादी में सगाई, ब्राइडल शावर ,मेहँदी ,हल्दी , संगीत ,शादी में होने वाले सारे फंक्शन को पूरी समझ और योग्यता के साथ प्लानिंग करते है . शादी में होने वाले सारे फंक्शन वेडिंग प्लानर के द्वारा ही प्लान किये जाते हैं .
Wedding Planner Business कैसे शुरू करें
Wedding Planner Business शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले प्रशिक्षण लेना होगा इसके लिए आप किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से इवेंट मैनेजमेंट का कोर्स कर सकते हैं इसके लिए आपको बिजनेस की योजनाएं बनानी होगी और ऑफिस का चयन करना होगा उसके साथ-साथ आपको पंजीकरण वाइस का लाइसेंस भी लेना होगा अगर आप ऑफिस खोलते हैं तो वहां पर आपको अपने लिए कुछ ऑफिस कर्मचारियों की भी जरूरत होगी इसके तरीके आप वेंडर और सेवा प्रदाताओं की भी सूची तैयार कर ले क्योंकि आपको वेडिंग प्लानिंग के बिजनेस के लिए इसकी भी आवश्यकता होगी ।
Wedding Planner Business के लिए अनुभव
इसके लिए एक आप वेडिंग प्लानर के लिए ऑफिस का चेंज जब आपको इससे रिलेटेड अनुभव प्राप्त हो जाए तब आप अपना खुद का ऑफिस खोलने के लिए तैयार हैं अब आप कोई ऐसी जगह देखकर एक ऑफिस खोलने जहां पर लोगों का आना-जाना बना रहे और कस्टमर आपके पास आकर आपसे राय ले सके यह ऑफिस भीड़भाड़ वाली जगह पर यह शहर की किसी ऐसी जगह पर होना चाहिए जहां आवा गमन अच्छे से हो रहा
Wedding Planner Business में वेंडर और सेवा प्रदाताओं को सूचीबद्ध करना
वेंडर और सेवा प्रदाताओं की सूची तैयार करें आप इसमें वेंडर( कैटरिंग वाला ,फूल वाला ) और सेवा प्रदाता ( बैंड वाला ,पंडित ,पूजा सामग्री , आर्केस्ट्रा वाला ,टेंट वाला ,मेहंदी वाला ,ब्यूटीशियन वाला ,सैलून वाला) के रूप में सूचीबद्ध करना पड़ेगा और उनकी एक सूची तैयार करनी होगी ।
Wedding Planner Business की मार्केटिंग करना
आपको किसी भी बिजनेस का सक्सेस होने का चांस तभी होता है जब इसकी मार्केटिंग हो रही हो ,इस मार्केटिंग को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से कर सकते हैं इसके लिए आप कई इंस्टाग्राम गूगल के जरिए भी अपनी मार्केटिंग कर सकते हैं ,एक बार जब आपकी बिजनेस की मार्केटिंग हो जाएगी तो कस्टमर अपने आप आपके पास आने लगेंगे।
निष्कर्ष
वेडिंग प्लानर का बिजनेस एक ऐसा बिजनेस है जिसे आप बेहद कम निवेश के साथ शुरू कर सकते हैं और इसमें अच्छा से अच्छा प्रॉफिट कमा सकते हैं, इसके लिए आपको अधिक कम्युनिकेशन स्किल की भी जरूरत नहीं होती है ,आप एक छोटा सा इवेंट मैनेजमेंट का कोर्स करके या फिर किसी वेडिंग प्लानर के अंतर्गत काम करके भी इसकी जानकारी ले सकते हैं तो वेडिंग प्लानिंग का बिजनेस आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है .