Sapna Chaudhary Viral Dance Video: यह कहना गलत नहीं होगा कि, हरियाणवी डांस को अगर किसी शख्सियत ने पहचान दिलाई है. तो वह इकलौती सपना चौधरी ही है. सपना चौधरी आज गांव के स्टेज शो कर करके, बॉलीवुड इंडस्ट्री का सितारा बन गई है. एक समय यह था कि उनके स्टेज शो में लाखों की भीड़ जमा होती थी. और आज सपना चौधरी किसी तारीफ की मोहताज नहीं रही है. अब पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री में सपना चौधरी एक सितारे की तरह चमक रही है.
सपना चौधरी के कई सारे कार्यक्रम आपने देखे होंगे और उन कार्यक्रम में यह भी देखा होगा. कि सपना चौधरी को देखने के लिए लोग कितनी बेसब्री से इंतजार करते थे. जब भी सपना चौधरी डांस करने स्टेज पर पहुंची थी. तो उनको देखकर ही सब नाचने लग जाते थे.
वैसे तो सपना चौधरी का हर एक वीडियो वायरल होता रहता है. लेकिन अब उनका एक ऐसा पुराना वीडियो वायरल हो रहा है. जिसे देखकर सब हैरान है और सब उसे बार-बार देखना चाह रहे हैं. इस वीडियो में सपना चौधरी ने सलवार सूट में क्या धमाकेदार परफॉर्मेंस दी है, पहले आप वह भी देख लें.
वायरल हो रहा है वीडियो में सपना चौधरी दुपट्टा घुमा घुमा कर नाच रही है. और अपने दुपट्टे से सबको मदहोश कर रही हैं. उनके सेक्सी मूव और देसी ठुमके लाखों लोगों की दिलों की धड़कन बने हुए हैं. वह अपने एक एक ठुमके पर लाखों लोगों को अपना दीवाना बनाती हुई नजर आ रही है.
वायरल वीडियो में मौजूदा भीड़ भी आप देख सकते हैं, कि किस तरह से सपना को आंखें टीका के यह भीड़ देख रही है. और सपना चौधरी के डांस को इस कदर पसंद कर रही है कि, अपने फोन के कैमरे तक में सपना चौधरी के डांस को कैद करती नजर पब्लिक आ रही है. उनके डांस के कार्यक्रम में आप देख सकते हैं कि लाखों की तादाद में भीड़ मौजूद है.