Nissan Magnite Facelift अब 4 अक्टूबर को हो रही लांच ,बुकिंग अभी से हो चुकी शुरू

Untitled design 2024 09 30T162521.369

Nissan Magnite Facelift

Nissan Magnite Facelift जो की 4 अक्टूबर 2024 को लॉन्च की जाएगी और 5 अक्टूबर से इसकी डेलिवरी स्टार्ट हो जाएगी ,इसके लिए कंपनी ने बुकिंग भी शुरू कर दी है तो अगर आप भी इस गाड़ी को लेने का सोच रहे हैं तो पहले इसके बारे में जान लेना बहुत जरूरी है .

Nissan Magnite Facelift बाजार में अपनी नई अपडेटेड कार निशान मैग्नेट फेसलिफ्ट को लॉन्च करने जा रहा है ,इस एसयूवी को 4 सालों के बाद अपडेट किया जा रहा है अब तक निसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट मॉडल के कई सारे इंटीरियर टीजर दिखाए जा चुके हैं जिसमें इसके फ्रंट लुक और इंटीरियर और नए डिजाइन सहित कई सारी जानकारियां और कई सारी बातें बताई गई है .

Untitled design 2024 09 30T162849.895

Nissan Magnite Facelift फीचर्स

मैग्नाइट फेसलिफ्ट के अपडेटेड वर्जन में जबरदस्त फीचर मिलने वाले हैं इसमें आपको 360 डिग्री का सराउंडेड कैमरा वायरलेस एंड्राइड ऑटो एप्पल का प्ले कनेक्टिविटी स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे कई सारे फीचर्स इसमें मौजूद रहने वाले है।

Untitled design 2024 09 30T162928.183

Nissan Magnite Facelift इंजन

अगर इसके इंजन की बात की जाए तो इसमें फिलहाल कोई अपडेट नहीं किया गया है ,इसमें 1.0 लीटर अन्य और 1.0 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन ही रहेगा जैसा पहले था जो की 5 स्पीड मैनुअल एमटी और सीटी गियरबॉक्स के विकल्पों के साथ आपको मिलने वाला है .

Nissan Magnite Facelift की विशेषताएं

Untitled design 2024 09 30T163158.862
  1. Attractive look : निशान मैग्नाइट फेसलिफ्ट कार को नए डिजाइन के साथ पेश किया गया है जिसमें फ्रंट और रियर में रिवाइज्ड बंपर दिया गया है ,वही इस इस मॉडल को अपडेट करते हुए इसमें लाइट सेटअप ,एलइडी डीआरएल, हैंड लैंप को बेहतर बनाया गया है वहीं इसके लुक को इसके सिक्स स्पोक ड्यूल दो एलॉय व्हील और ज्यादा बढ़ा रहे हैं।  
  2. Interior look : वहीं अगर इसके इंटीरियर की बात की जाए तो इसमें अपडेटेड डैशबोर्ड ,कंफर्टेबल सेट ,डुएल टोन लीटर रेट ऑफ़ आल हिस्ट्री साथ ही साथ इसमें एक बड़ा टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम भी दिया गया है और अगर इसमें ड्राइवर डिस्प्ले की बात करें तो इसमें बड़ा डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दिया गया हो उसके साथ-साथ आपको इसमें वायरलेस फोन चार्ज की सुविधा भी दी गई है वहीं इसमें 6 एयरबैग भी दिए गए हैं और इसमें रिवर्स कैमरा और कई सारी सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं .
  3. Price : अगर इसकी कीमत की बात की जाए तो Nissan Magnite Facelift का एक्सेस शोरूम प्राइस 6 लाख रुपए से शुरू होता है और इस कार की कीमत 11.27 लाख रुपए तक है .
  4. Milase : Nissan Magnite Facelift में अगर माइलेज की बात की जाए तो या 17.4 से 19.7 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज दे रही है

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top