लोगों को YouTube पर वीडियो देखना बहुत पसंद होता है क्योंकि यहां आपको अपनी सभी परेशानियों के हल मिल जाते है. मूवी ट्रेलर से लेकर ट्यूटोरियल तक आपको YouTube पर हर तरिकें की वीडियो मिल जाती है.लेकिन कई बार हमारे पास इसके इस्तेमाल के लिए इंटरनेट एक्सेस या वाई फाई नही उपलब्ध होता है.ऐसे में YouTube आपको एक ऑप्शन देता है जिसके जरिए आप बिना इंटरनेट एक्सेस के आसानी से YouTube वीडियो देख सकते है.
यहां हम आपको बताएंगे कैसे आप इंटरनेट एक्सेस के बिना ऑफलाइन YouTube पर वीडियो का कैसे देख सकते है और डाउनलोड कर सकते है. बिना इंटरनेट एक्सेस के वीडियो देखने के लिए फॉलो करे इन स्टेप्स को.
Android और iOS में YouTube वीडियो को ऑफलाइन देख सकते है और डाउनलोड कर सकते है पर इसके लिए वीडियो का निजी न हो और निर्माता ने उसे डाउनलोड करने की अनुमति दी है या नही इा बात का खास ख्याल रखना होता है.
जानें कैसे देखे वीडियो
पहले YouTube पर अपनी क्वेरी को सर्च करें.
रिजल्ट आने क बाद तीन डॉट सिंबल पर टैप करें और विंड़ो में डाउनलोड के ऑप्शन पर क्लिक करें.
इसके बाद YouTube के द्वारा क्वालिटी का चयन करने का ऑप्शन आपको मिलेगा. उसे चुनकर आप वीडियो को डाउनलोड का सकते है.