Komal Rangili
दोस्तो आज के समय में न केवल शादी या फिर किसी पार्टी में हिंदी गाने बजते हैं, बल्कि इन दिनों शादी और पार्टियों में हरियाणवी गानों का भी क्रेज काफी तेजी से चल रहा है. अगर आप भी हरियाणवी गाने या हरियाणवी डांसर के डांस को देखना पसंद करते है तो आप आए है एक सही खबर पर.
आज इस आर्टिकल में हम आपको एक ऐसे डांस वीडियो की जानकारी देने वाले है जो इंटरनेट पर तेजी से धूम मचा रहा है. यह डांस किसी और हरियाणवी डांसर का नहीं बल्कि कम उम्र वाली अपनी अदाओं से सबके ऊपर जादू करने वाली हरियाणवी डांसर कोमल रंगीली का है. कोमल रंगीली एक ऐसी दिलचस्प डांसर है जिनके डांस को देखकर हर कोई दीवाना हो जाता है.
अबकी बार कोमल रंगीली का इतना मस्त और जबरदस्त डांस वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह हिंदी गाने जो कि कयामत कयामत गाना है उस पर जमकर अपनी नशीली अदाएं दिखा रही है.
यह डांस वीडियो कोमल रंगीली का लाखों में नहीं बल्कि 6 मिलियन से ज्यादा चल चुका है, और लगातार यह वीडियो देखा जा रहा है. इस पर जमकर लोग कॉमेंट में तारीफ भी कर रहे है. भर भर के कोमल की तारीफ करते हुए लोग उनकी कॉमेंट्स में तारीफ करते दिख रहे है. इसके अलावा अगर आस पास पब्लिक को देखेंगे तो पब्लिक भी उनके डांस को फुल इंजॉय कर रही है. देसी मूव्स और क्यूट एक्सप्रेशन के साथ कोमल रंगीली ने इतना रंगीन डांस किया है की लोग उनकी अदाओं को देख पागल हो रहे है. बता दें, अगर आप इस वीडियो को देखना चाहते है तो आप इसके लिए यूट्यूब पर जाएं और वहा आपको कोमल का यह वीडियो komal sharma official चैनल पर दिख जायेगा.
अगर आप भी बहुत बड़े फैन है कोमल रंगीले के तो आप उनके और भी कई वीडियो इंटरनेट पर देख सकते है जिसमे वो मस्त मस्त मस्त अदाओं से सबके दिलों पर राज कर देती है. उनके नाम से ही लोग क्रेजी हो जाते है. यहां तक की उनके हर एक डांस में इतनी भीड़ होती है की लोग उनको देखने के लिए दीवाने तक हो जाते है और जमकर उन पर नोटों की बारिश करते है. अगर आप इंटरनेट पर अभी भी सिर्फ Komal Rangili का नाम डालेंगे तो उनके कई ऐसे मस्त और हॉट अदाओं वाले डांस वीडियो सामने आ जायेंगे जिसको देख हर कोई दिल दे बैठता है.