बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा इन दिनों बड़े पर्दे से दूर हैं। हालांकि ये सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती है। ये कहीं भी जाती हैं कैमरे इनके पीछे पीछे होते हैं। हाल ही में एक्ट्रेस को एक रेस्टोरेंट के बाहर स्पॉट किया गया
एक्ट्रेस परिणिति चोपड़ा को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। परिणिति चोपड़ा की पर्सनल लाइफ लाइमलाइट में है।
बात यह है कि हाल ही में परिणिति चोपड़ा को राज्य सभा सांसद राघव चड्ढा के साथ देखा गया है। जब से दोनों की फोटोज सामने आई हैं तब से मीडिया से लेकर फैंस के बीच दोनों के अफेयर की चर्चाएं लगातार हो रही हैं।
चर्चा में परिणिति चोपड़ा की पर्सनल लाइफ
एक्ट्रेस परिणिति चोपड़ा इस वक्त अपनी प्रोफेशनल लाइफ नहीं बल्कि पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। दरअसल राघव चड्ढा और परिणिति चोपड़ा को मुम्बई में एक साथ स्पॉट किया गया है। सोशल मीडिया पर जब से दोनों की फोटोज सामने आई हैं तब से चर्चाओं का बाजार गर्म है। फोटोज देखने के बाद फैंस कयास लगा रहे हैं कि दोनों रिलेशनशिप में हैं।
पहले डिनर फिर लंच पर साथ आए नजर
बता दें कि पहले रात दोनों को डिनर पर स्पॉट किया गया था। जिसके बाद अगले दिन दोनों ने साथ में लंच किया। इस दौरान परिणिति का लुक काफी कैजुवल था। उन्होंने ब्लैक आउटफिर कैरी किया हुआ था। दोनों जब रेस्ट्रॉ से बाहर आ रहे थे तब ही दोनों को पैपराजी ने स्पॉट किया और अपने कैमरे में दोनों की तस्वीरें कैद कर लीं। जैसे ही दोनों की फोटोज सोशल मीडिया पर आईं फैंस उनकी फोटो देखकर शुरू हो गए। कमेंट सेक्शन में लोगों ने दिल वाले ईमोजी से लेकर रिलेशनशिप का ठप्पा भी लगा दिया। हालांकि अभी दोनों के साइड से किसी तरह का रिएक्शन सामने नहीं आया है।
दोनो अच्छे दोस्त हैं।।
सूत्रो के मुताबिक परिणीति चोपड़ा और राघव चड्डा सिर्फ अच्छे दोस्त है । और वे एक -दूसरे को डेट नही कर रहे है । हालांकि परिणीति और राघव दोनो की तरफ से आधिकारिक बयान का इंतजार है ।
रिपोर्ट्स की मानें तो परिणीति और राघव ने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में एक साथ पढ़ाई की है और लंबे समय तक दोस्त रहे हैं। दोनों की दोस्ती अब काफी पुराना हो गया है।
राघव चड्ढा फिल्म इंडस्ट्रीज में परिणीति चोपड़ा को ही फॉलो करते हैं।
जल्द आएंगी सिल्वर स्क्रीन पर नजर
हाल ही में परिणीती चोपड़ा और राघव चड्ढा को ‘भारत यूके आउटस्टैंडिंग अचीवर ऑनर्स’ अवार्ड से सम्मानित किया गया है। भारत में यह सम्मान पहली बार किसी को मिला है।
उनकी प्रोफेशनल लाइफ की बात की जाए तो की जल्द ही एक्ट्रेस को इम्तियाज अली की फिल्म चमकीला में देखा जाएगा। इस फिल्म में पंजाबी सिंगर और एक्टर दलजीत दोसांझ उनके अपोजिट नजर आएंगे। यह फिल्म म्यूजिशियन और कंपोजर अमर सिंह चमकीला पर आधारित है।