राखी सावंत किसी ना किसी वजह से अक्सर खबरों में छाई रहती है। वहीं अब राखी का एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देखकर लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया। राखी ने इस वीडियो में पूछा केएल राहुल कौन हैं? इस वीडियो के भड़क राखी पर भड़क गए और उन्हें जम कर खरी-खोटी सुनाने लगे।
दरअसल राखी सावंत अपनी एक्साइटिंग ट्रिप लंदन से मुंबई लौट आई हैं। वह मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं। उन्हें देख पपाराजी ने उनकी तस्वीरें ली और पूछा केएल राहुल के बारे में पूछा। एक्ट्रेस क्रिकेटर को पहचान न सकी और पूछने लगी ये कौन हैं? तब फोटोग्राफर्स ने बताया कि सुनील शेट्टी के दामाद।
राखी सावंत बोली कौन केएल राहुल?
हाल ही में मीडिया के कैमरा ने राखी सावंत को लंदन से आते हुए मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया था. इस दौरान राखी सावंत को एयरपोर्ट से पिक करने उनकी खास दोस्त पहुंची थी. मीडिया राखी सावंत को पार्किंग तक फॉलो करती नजर आई थी. इस दौरान एयरपोर्ट की पार्किंग पर मशहूर क्रिकेटर और सुनील शेट्टी के दामाद केएल राहुल भी मौजूद थे। सोशल मीडिया पर फैन पेज द्वारा राखी सावंत का एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें राखी सावंत को एयरपोर्ट पर देख गया। इस वीडियो में कार पार्किंग एरिया में राखी पैपराजी से बात करती हुई नजर आ रही हैं। इस दौरान एक कैमरामैन ने कहा गाड़ी में केएल राहुल हैं तो इसपर राखी बोल बैठीं ‘कौन केएल राहुल’?
पपाराजी बोले- सुनील शेट्टी के दामाद।
फोटोग्राफर्स ने तब राखी को यह याद दिलाने में मदद करने की कि केएल राहुल क्रिकेटर हैं। तभी राखी को भी याद आया। वहीं पीछे से पपाराजी बोलने लगे ‘सुनील शेट्टी के दामाद’ हैं केएल राहुल। ये सुनते ही राखी सावंत को तुरंत याद आ गया और वह अथिया शेट्टी को शादी की शुभकामनाएं देने लगीं।
सोशल मीडिया पर किया ट्रोल।
एक यूजर राखी सावंत को ट्रोल करते हुए कमेंट बॉक्स में नौटंकी लिखता है तो दूसरा ओवरएक्टिंग. एक ने लिखा – ‘अरे यार कोई सिरोको ऐसे मत ले जाना कह रहा उनके पास ही है उसको भी अपनी तरह पागल कर देगी रुको भाई इसको केएल राहुल को आने वाले मैचेज भी खेलने हैं.’ राखी सावंत के एयरपोर्ट लुक की बात करें तो एक्ट्रेस ने इस दौरान व्हाइट फ्लोरल शर्ट पहनी हुई थी साथ ही साथ ब्लू डेनिम जींस के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया था.