प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी पहुंचे, 1780 करोड़ की देंगे सौगात

ppm

शहर को भगवा में बना रही है बीजेपी पीएम मोदी के इस दौरे को लेकर मंडलायुक्त वाराणसी कौशल राज शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब भी बाहर से आते हैं विकास की योजनाओं की सौगात काशी की जनता को देते हैं. पीएम मोदी के आगमन को लेकर बीजेपी में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. बीजेपी पीएम के आगमन को लेकर पूरे शहर को भगवा में बना रही है तो वहीं प्रधानमंत्री क्षेत्र से गुजरेंगे वहां पर काशी की जनता और बीजेपी के कार्यकर्ता प्रधानमंत्री पर फूलों की वर्षा करेंगे
वहीं पीएम मोदी के इस दौरे को लेकर प्रशाशन द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतेजाम किये गए हैं.

 pm अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आ रहे हैं. पीएम मोदी इस दौरे में काशी की जनता को 1780 करोड़ रुपये की 28 परियोजनाओं की सौगात देंगे, जिसको लेकर बीजेपी तैयारी कर रही है.

20 परियोजनाओं का लोकार्पण और 8 परियोजनाओं का शिलान्यास पीएम के हाथों होना है. जिन 8 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास होना है उनमें 6.44.49 करोड़ रुपये की अर्बन ट्रांसपोर्ट रोपवे, 308.09 करोड़ की सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट,  209.92 करोड़ सिगरा स्पोर्ट्स स्टेडियम के फेज 2 और 3 आधुनिकरण, 186.72 करोड़ की ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल परियोजना, 45 करोड़ की आईआईटी बीएचयू में सेंट्रल ऑफ एक्सीलेंस ऑफ मशीन टूल्स डिवाइस की स्थापना, 2.16 करोड़ की परियोजना से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण, 3.15 करोड़ से साइडेड एलईडी बैकलिस्ट यूनीपोल और 99 लाख से गंगा पर जेटी और चेंजिंग रूम की सौगात देंगे. 

वहीं पीएम मोदी जिन 20 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे उनमें 44.49 करोड़ की ग्रामीण पेयजल परियोजना, 28.23 करोड़ की लाल बहादुर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर एटीसी टावर एवं टेक्निकल ब्लाक, 19.49 करोड़ की ट्रांस वरुणा क्षेत्र में पेयजल योजना, 15.78 करोड़ की औद्योगिक क्षेत्र करखियाव में इंट्रीग्रेटेड पैक हाउस, 17.24 करोड़ जल संस्थान परिसर में 2 मेगावाट क्षमता का सोलर पावर प्लांट, 5.89 करोड़ से कोनिया पंपिंग स्टेशन, 13.32 करोड़ से स्मार्ट सिटी मिशन के तहत सड़कों का सुधार, 9 करोड़ सर्किट हाउस परिसर में अतिरिक्त भवन का निर्माण, 6.73 करोड़ से सारनाथ में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, 4.49 करोड़ से औद्योगिक क्षेत्र चांदपुर महेशपुर में अवस्थापना और सुंदरीकरण का कार्य, 3.08 करोड़ से शहर में तीन अंतरग्रही  परिक्रमा पथ का पुर्ननिर्माण, 2.86 करोड़ से सामने घाट के पास लखिया ट्रेन पर बाढ़ सुरक्षा के लिए फ्लिपर गेट का निर्माण, 2.24 करोड़ से पशु शवदाह गृह का निर्माण, 2.64 करोड़ से भुल्लनपुर में 300 लोगों की क्षमता का मल्टीपरपज हाल का निर्माण, 13 करोड़ से पुलिस लाइन में जलापूर्ति का कार्य ,1.33 करोड़ से बैरक और विवेचना कक्ष, 1.16 करोड़ बड़ागांव में बैरक एवं विवेचना कक्ष का निर्माण 2.99 करोड़, प्राथमिक विद्यालय का पूर्णविकास, 1.84 करोड़ कम्पोजिट विद्यालय का पुनर्विकास, 2.86 करोड़ स्मार्ट सिटी के तहत पार्क कुंड का सुंदरीकरण एवं पुनर्विकास का लोकार्पण होना है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा कर रहे हैं। अब से कुछ देर पहले वे वाराणसी पहुंच चुके हैं। प्रधानमंत्री मोदी आज वाराणसी को करीब 1780 करोड़ रुपए की सौगात देंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी अंतरराष्ट्रीय टीबी कांफ्रेंस का काशी में शुभारंभ करने के साथ संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे। आज पीएम मोदी वाराणसी के सर्किट हाउस के नवनिर्मित नए ब्लाक का लोकार्पण कर प्रस्तावित परियोजनाओं का प्रजेंटेशन भी देखेंगे। प्रधानमंत्री मोदी करीब 5 घंटे के प्रवास के दौरान कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।

पीएम मोदी पहुंचेंगे वाराणसी

प्रोटोकॉल के तहत प्रधानमंत्री मोदी सुबह लगभग 10 बजे लाल बहादुर शास्त्री हवाई अड्डा पर विमान से उतरेंगे। हेलीकॉप्टर से पुलिस लाइन आएंगे। इसके बाद एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री की अगवानी राज्यपाल आनंदीबेन पटेल करेंगे, वहीं पुलिस लाइन हेलीपैड पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का स्वागत करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री सड़क मार्ग से रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर पहुंचेंगे।

19 परियोजनाओं लोकार्पण

वाराणसी में स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से 3 दिन का अंतरराष्ट्रीय टीबी कांफ्रेंस का भी आयोजन किया जा रहा है, जिसका शुभारंभ प्रधानमंत्री मोदी करेंगे। 1 घंटे के इस कार्यक्रम के बाद पीएम मोदी संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय पहुंचेंगे। वहां जनसभा से पूर्व खेलो बनारस के विजेता चुनिंदा खिलाड़ियों व एक दर्जन लाभार्थियों से संवाद करेंगे। साथ ही यहां रिमोट के जरिए काशी को 1780 करोड़ की सौगात देंगे। 187.17 करोड़ की लागत से पूर्ण चुकी करखियांव पैक हाउस, सारनाथ सीएचसी समेत 19 परियोजनाओं का लोकार्पण तथा 1592.49 करोड़ की लागत से देश के पहले पब्लिक ट्रांसपोर्ट रोपवे सर्विस समेत नौ परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे।

सौर ऊर्जा परियोजना का करेंगे लोकार्पण

पीएम सौर ऊर्जा परियोजना की भी शुरुआत करेंगे. इससे जलकल विभाग न सिर्फ बिजली बचाएगा, बल्कि बिजली को बेचेगा भी. इस पूरे प्रोजेक्ट की लागत 17.24 करोड़ रुपये है. इसमें 14,400 स्क्वायर मीटर में करीब 3700 से अधिक सोलर पैनल लगाए गए हैं, जिसमें 40 सोलर ट्री हैं. एक सोलर ट्री पर 10 सोलर पैनल लगे होंगे. यहां सौर ऊर्जा से कुल 2 मेगावाट बिजली का उत्पादन होगा और सोलर पैनल से प्रतिदिन औसतन 9000 यूनिट बिजली पैदा होगी, जिसकी कीमत लगभग 72,000 होगी. दो मेगावाट प्रतिदिन बिजली उत्पादन करके जलकल विभाग अपने बिजली के बिल को 30 प्रतिशत तक कम करेगा.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top