Honda Electric Activa: होंडा की कंपनी ने सोचा इलेक्ट्रिक एक्टिवा लॉन्च करने का विचार. देशभर में पेट्रोल के दाम तेजी से बढ़ते नजर आ रहे हैं. ऐसे में पेट्रोल का खर्च ज्यादा होने के कारण. लोग पेट्रोल की गाड़ियों को कम पसंद कर रहे हैं. जहां एक तरफ लोगों की बजट से बाहर जा रहे पेट्रोल के दाम. और दूसरी तरफ पॉल्यूशन से परेशान हुए लोग. दोनों ही अपनी अपनी समस्या से परेशान है. इसीलिए कंपनी और ज्यादा से ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर जारी कर रही है. ताकि लोगों को खर्च करने के साथ-साथ. उनकी हेल्थ पर भी कोई इफेक्ट ना हो.
बढ़ते पॉल्यूशन इंवॉल्वमेंट में लोगों की बीमारियां बढ़ती जा रही है. इसीलिए मार्केट में अब ज्यादा से ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर लेना ही लोग पसंद कर रहें है. इसीलिए सबसे ज्यादा बिकने वाली स्कूटर कंपनी. यानी की हौंडा कंपनी ने. हौंडा क बेहतरीन Honda Electric Activa लाने का ऐलान कर डाला है. जो दिखने में पेट्रोलिंग वाली एक्टिवा की तरह ही है. पर उसमें पेट्रोल का कोई खर्चा नहीं है.
इस महंगाई के दौर में आम लोगों के लिए. ये इलेक्ट्रिक स्कूटर बेस्ट स्कूटर माना जा रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक सुनने में आ रहा है कि. महंगाई के दौर को देखते हुए. आम लोगों के लिए कंपनी इस स्कूटर की घोषणा 29 मार्च 2023 को आधिकारिक तौर पर कर सकती है. वहीं कंपनी इसे साल के शुरूआती महीने में. यानी 2024 कि स्टार्टिंग में लॉन्च कर सकती है. ये खबर तेजी से फैल रही है.
Honda Electric Activa Features
इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको काफी डिजिटल और स्मार्ट फीचर देखने को मिलेंगे. जैसे कि इसमें आपको फिक्स बैटरी के साथ ही साथ रिमूवल बैटरी भी मिलने वाली है.
इसी के साथ-साथ और भी कई डिजिटल स्मार्ट फीचर्स मिलने की संभावना है. हालांकि तस्वीर पूरी तरह से साफ नहीं हुई है. कि क्या कुछ फीचर्स स्पेसिफिकेशन. और कितने किलोवाट की बैटरी मिलेगी. लेकिन जब भी होंडा कंपनी द्वारा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च करने का आदेश जारी कर दिया जाएगा. उसके बाद ही आधिकारिक तौर पर कुछ चीज सामने खुलकर आ जाएंगे.