अगर आप कम दामों में iPhone 14 खरीदना चाहते है तो आपको बतादें की आपको मिल रहा है मौका सस्ते दामों में iPhone 14 खरीदनें का आकर्षक ऑफर.इसमें आपको मिलता है A15 Bionic चिपसेट और 12 मेगा पिक्सल का डुअल कैमरा मिलता है.इसे आप बेहद दामों में खरीद सकते है.
इन दिनों iPhone 14 और iPhone 14 Plus पर आकर्षक ऑफर जारी है. लेकिन ये ऑफर आपको Flipkart या Amazon पर उपलब्ध नही होगा. ये ऑफर केवल आपको ऐपल ऑथराइज्ड स्टोर Unicorn पर उपलब्ध कराया जाएगा.
दरअसल, iPhone 14 और iPhone 14 Plus को कंपनी ने पिछले साल सितंबर में लॉन्च किया था.जिसमें इसकी कीमत लगभग 79,990 रखी गई थी. हााल ही में Unicorn स्टोर पर इसकी कीमत में बड़ा डिस्काउंट देखने को मिल रहा है.
यहां पर आपको लगभग 10 हजार तक के डिस्काउंट के साथ iPhone 14 और iPhone 14 Plus मिल जाएगा.
वहीं HDFC bank कार्ड के दौरान पे करने पर आपको तकरीबन 4000 रूपये तक का डिस्काउंट मिलेगा.इसके साथ् ही आपको 25 हजार रुपये तक की एक्सचेंज वैल्यू का ऑफर भी आपको दिया जाता है.जिससे आप 34,990 रूपये में iPhone 14 और iPhone 14 Plus को खरीद सकते है.