Malaika Arora Father Death
दोस्तों बॉलीवुड इंडस्ट्री से एक बहुत ही बड़ी दुखदाई खबर निकलकर सामने आ रही है. इस दुखदाई खबर ने पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री में गम का माहौल बना दिया है. हर एक Bollywood Celebrity गम के शौक में है. अपको बता दें मलाइका अरोड़ा के पिता अनिल अरोड़ा ने अपने ही मुंबई के बांद्रा स्थित आवास पर आत्महत्या कर ली है. इस खबर के बाद से न केवल मलायका अरोरा की फैमिली में गम का माहौल है बल्कि पूरी इंडस्ट्री गम के माहौल में है.
मिली जानकारी के मुताबिक आपको बता दें, मलाइका के पिता अनिल अरोड़ा मुंबई में बिल्डिंग की छठवीं फ्लोर पर रहते थे. इसी फ्लोर से कूदकर उन्होंने अपनी जान दे दी ऐसी जानकारी सामने आई है. उन्होंने क्यों आत्महत्या की, आखिर क्यों उन्होंने अपनी जान ली या सुसाइड की इसकी कोई असली वजह अभी निकलकर सामने नहीं आई है. फिलहाल सुसाइड के बाद से उनके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा की असली वजह आत्महत्या है या कुछ और बात है.

जैसे ही यह खबर निकलकर सामने आई पूरी सोशल मीडिया पर बवाल मच गया और सभी लोग मलाइका अरोड़ा के पिता के घर जाने लगे. इस खबर को सुनकर सबसे पहले उनके घर अरबाज खान पहुंचे इसके बाद मलाइका, उनकी बहन अमृता, सलमान की बहन अलवीरा और अन्य लोगों को पहुंचते हुए भी देखा गया जिसकी कुछ तस्वीरें इंटरनेट पर काफी ट्रेंड कर रही है और वायरल हो रही है.
जानिए अनिल अरोड़ा के बारे में
दोस्तों आपको बता दे मलाइका अरोड़ा के पिता यानी कि अनिल अरोड़ा अपनी पत्नी यानि कि मलाइका अरोड़ा की मां से जब ही अलग हो गए थे जब मलाइका अरोड़ा केवल 11 साल की थीं. तभी उनके पिता और मां अलग हो गए थे. उस समय अमृता मात्र कुल 6 साल की थीं. मलाइका के पिता एक पंजाबी हिंदू परिवार से थे. जो की एक रिटायर्ड मर्चेंट नेवी ऑफिसर थे. वो मलाइका अरोड़ा के काफी क्लोज भी थे. उनके कई सारे वीडियो और फोटो मलाइका अरोड़ा के साथ सोशल मीडिया पर पड़े भी हुए हैं. पेरेंट्स के अलग होने के बावजूद भी मलाइका अरोड़ा अपने पिता से बहुत ही ज्यादा क्लोज थी. इसका अंदाजा सोशल मीडिया पर पड़ी हुई तस्वीरों से भी आप लगा सकते हैं. आए दिन उनके कई सारे वीडियो अपने पेरेंट्स के साथ वायरस होते रहते थे, तो इसी बात से अंदाजा लगा सकते हैं कि इस घटना के बाद मलाइका अरोड़ा कितनी दुखी है.