Entertainment News
दोस्तों आज एक ऐसी फिल्म के बारे में हम आपको बताने वाले हैं जो 90 के दशक में सबसे पॉपुलर और सबसे हिट फिल्म रह चुकी है. यह फिल्म किसी और कि नहीं बल्कि माधुरी दीक्षित और सलमान खान की हम आपके हैं कौन है. इसी फिल्म में माधुरी दीक्षित ने सभी का दिल लूटा था. आज भी यह फिल्म टीवी पर आ जाती है तो लोग इसको देखना पसंद करते हैं. इस फिल्म में सलमान खान (Salman Khan) और माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) ने अहम भूमिका को निभाया था और सबके दिलों पर अपनी एक छाप छोड़ दी थी. इस मूवी में माधुरी दीक्षित ने “निशा” के किरदार में अपनी बेहतरीन एक्टिंग कर सबके दिलों पर राज कर डाला था. ऐसी छाप उस समय माधुरी ने इस कैरेक्टर की छोड़ी थी की आज भी लोग “निशा” के किरदार को नहीं भूल पाएं है.
आपको भी याद होगा इसी फिलिम में माधुरी ने निशा का किरदार करते हुए ब्लू साड़ी पहनी थी. उस लुक के लोग इतने दीवाने हुए की आज भी उस लुक को कौन भूल पाया है. सभी को Madhuri Dixit की ब्लू साड़ी वाला किरदार याद है.
अब इसी फिल्म यानी हम आपके हैं कौन (Hum Aapke Hain Koun) का ब्लू साड़ी वाले लुक को माधुरी दीक्षित की सहेली और बी टाउन की फेमस एक्ट्रेस काजोल (Kajol) ने कॉपी किया है. जिसकी तस्वीर जमकर नेट पर जमकर वायरल हो रही है. सोशल मीडिया पर इन दिनों रिक्रिएट हुआ माधुरी दीक्षित का पुराना लुक काजोल को तस्वीरों के साथ वायरल हो रहा है जो लोगों को काफी अट्रैक्ट कर रहा है. लोग इस पर अच्छी अच्छी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं और इसको काफी पसंद कर रहे हैं.
काजोल लगी एकदम यूनिक
आपको बता दें, काजल एक ऐसी अदाकारी है जो अपनी बेहतरीन एक्टिंग और चुलबुल अंदाज से सबके दिलों को बहुत पसंद आती है. चाहें वो फिल्में हो या उनकी निजी लाइफ हर और उनके अंदाज के चर्चे वायरल है. यहां तक की उनकी कई सारी वीडियो और फोटो हमेशा सोशल मीडिया पर भी ट्रेंड करती रहती है. काफी बेहतरीन के काफी एक्टिव वो सोशल मीडिया पर भी रहती है. फैंस को वो अपना हर एक अपडेट देती रहती है जो लोगों को काफी पसंद आता है. इसी बीच मंगलवार को काजोल ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर लेटेस्ट तस्वीरों को शेयर की जिसमे वो ब्लू साड़ी में दिखी. आप भी उनकी इस तस्वीर पर एक नजर डालें.

इस फोटो में आप साफ तौर पर देख सकते हैं कि काजोल ब्लू कलर की साड़ी में कितनी ब्यूटीफुल और बहुत ही शानदार लग रही है जिसको देख फैंस भी कॉमेंट अच्छे अच्छे कर रहे है. अपको बता दें काजोल का ये लुक हम आपके हैं कौन की निशा यानी माधुरी दीक्षित का रह चुका है. इसी को रिक्रीट किया गया है.