Oppo F27 Pro+
चाइनीज फोन निर्माता कंपनी ओप्पो हर बार ऐसे फोन पेश करती है जिसको देख ग्राहकों का दिल फिदा हो जाता है. अगर आप भी खास फीचर वाला कोई न्यू ओप्पो का ही फोन लेना चाहते है. तो बहुत ही खास फीचर के साथ ओप्पो ने पेश कर डाला है अपना एक न्यू स्मार्टफोन.
बता दें इस हैंडसेट का नाम है Oppo F27 Pro+ 5G Smartphone इसमें आपको एक खास फीचर दिया जा रहा है जो की वाटर प्रूफ फीचर है. इसके अलावा इसके बैटरी बैकअप की जानकारी दें तो इसका बैकअप काफी अच्छा रिस्पांस करने वाला है. साथ ही इसके कैमरे आपको एक से बढ़कर खास मेगापिक्सल संग मिलेंगे. आइए जानते है इसकी पूरी जानकारी पूरे विस्तार से.
जानिए कीमत की और ऑफर की जानकारी
अगर आप ओप्पो का यह फोन लेते है तो आप इसको ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart पर से सस्ते में ले सकते है वो भी ऑफर के साथ. बता दें इस OPPO F27 Pro+ को 27,999 रुपये की कीमत पर लिस्ट किया गया है.लेकिन आप इसको Flipkart Axis Bank Credit Card ke जरिए करीब 1,473 रुपये की छूट के साथ परचेज कर सकते है. इसके अलावा सभी बैंक्स के क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड से भुगतान करने पर आपको 2,799 रुपए की छूट मिलेगी. जिसके बाद आपको इसकी कीमत 25,200 रुपये पढ़ने वाली है.
साथ ही आपके पास एक्सचेंज ऑफर भी है, जिसके ज़रिए आप अपना पुराना फोन बदल सकते है जिस पर आपको 18,400 रुपये तक का भारी एक्सचेंज डिस्काउंट मौजूद मिल रहा है.
डिस्प्ले सक्रीन और कैमरे की जानकारी जानिए
Display Screen की अगर बात करें तो इस ओप्पो के 5G Smartphone की स्क्रीन आपको 6.7 इंच का कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले के तौर पर आपको दी जा रही है. जो की फुल गोरिल्ला प्रोटक्शन ग्लास के साथ है. वहीं 950nits की पीक ब्राइटनेस और 120Hz रिफ्रेश रेट का इसका स्पोर्ट है. जबकि MediaTek Dimensity 7050 प्रोसेसर के अलावा Android 14 पर बेस्ड ColorOS 14 सॉफ्टवेयर दिया गया है.
कैमरा इसका एकदम बैक में शानदार और फ्रंट में सुपर कूल दिया है. पहला कैमरा आपको बैक पैनल पर 64MP मेन कैमरा के तौर पर मिलेगा और दूसरा कैमरा इसका 2MP मैक्रो कैमरा के साथ है.
दमदार बैटरी की डिटेल्स
इसकी बैटरी आपको 5000mAh क्षमता वाली बैटरी दी है जो की 67W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करेगी. इस 5G Smartphone को आप आधे घंटे में ही पूरा फुल 100% चार्ज कर सकते है सुपर फास्ट चार्जिंग द्वारा.