सलमान खान को फिर मिली जान से मारने की धमकी। पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा।

sal

बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान को 18 मार्च को ईमेल के जरिए एक बार फिर धमकी भरा लेटर मिला था. इसमें लिखा गया था कि गैंगस्टर गोल्डी बरार को सलमान खान से बात करनी है. इसके बाद सलमान खान के मैनेजर की शिकायत पर पुलिस ने गोल्डी बरार और लॉरेंस बिश्नोई के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। यह ईमेल 18 मार्च 2023 को दोपहर करीब 1.46 मिनट पर आया। जिसे सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट के मेल पर भेजा गया था। इस मेल पर गोल्डी बराड़ का जिक्र है। एक्टर को धमकी दी कि गोल्डी बराड़ से बात कर ले वरना अगली बार झटका ही मिलेगा।

क्या लिखा है ईमेल में।

सलमान खान को भेजे गए इस मेल में लिखा है की ‘गोल्डी बराड़ को तेरे बॉस सलमान से बात करना है। लॉरेंस बिश्नोई का इंटरव्यू तो सलमान ने देख ही लिया होगा। अगर नहीं देखा है तो उससे बोल देना कि इंटरव्यू जरूर देख ले। मैटर क्लोज करना है तो बात करवा देना। फेस-टु-फेस बात करना है तो वो भी बता देना। अभी टाइम रहते इन्फॉर्म कर दिया है। अगली बार झटका ही देखना को मिलेगा।’

पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा।

लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ की ओर से धमकी भरा मेल मिलने के बाद मुंबई पुलिस ने सलमान के बांद्रा स्थित घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर अस्थाई पुलिस चौकी बना दी है। इसमें दो असिस्टेंट पुलिस इंस्पेक्टर (API) और 8-10 कॉन्स्टेबल 24 घंटे तैनात रहेंगे। सलमान के घर के पास फैंस की भीड़ इकट्ठा नहीं हो सकेगी।

लॉरेंस विश्नोई ने जेल से दी थी धमकी।

बठिंडा जेल में बंद लॉरेंस ने सलमान खान को धमकी दी थी कि काले हिरण को मारने वाले मामले में माफी मांगे वरना इंतजाम भुगतने के लिए तैयार रहे। बता दें हम साथ साथ हैं फिल्म के दौरान काले हिरण के शिकार मामले में सलमान खान, तब्बू, सोनाली बेंद्रे और सैफ अली खान पर तमाम आरोप लगे थे।

शेड्यूल में बदलाव की सलाह दी गई।

इस मामले को लेकर सलमान के घर वाले काफी चिंतित हैं। इस मामले में पुलिस ने प्रशांत गुंजालकर की शिकायत पर लॉरेंस बिश्नोई, गोल्डी बराड़ और रोहित बराड़ के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है। साथ ही पुलिस ने सलमान को किसी भी आउटडोर शूट या किसी प्रमोशनल इवेंट में जाने से मना किया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top