बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस रानी मुखर्जी 21 मार्च को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. इस खास मौके पर जहां एक्ट्रेस को फैंस से लेकर सेलेब्स तक विश कर रहे हैं, वहीं पैपराजी ने भी उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी. एक्ट्रेस ने सोमवार को पैप्स के साथ अपने बर्थडे का केट काटा. वीडियो में रानी सिंपल लुक में भी काफी खूबसूरत लग रही हैं.
रानी मुखर्जी को देखकर लगता ही नहीं कि वह अपना अपना 45वां जन्मदिन मना रहा हैं।. जन्मदिन के एक दिन पहले से ही उनके फैंस उन्हें लगातार जन्मदिन की शुभकामनाएं भेज रहे हैं. अदाकारा ने भी एक दिन पहले ही मीडिया के साथ अपना जन्मदिन मनाया, जिसकी तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. सामने आए वीडियोज में वो व्हाइट शर्ट और ब्लू जींस पहने हुए नजर आ रही हैं, जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही हैं. उनका ये बोल्ड लुक सभी को पसंद आया. हर कोई उनके लुक की तारीफ कर रहा है. वायरल हो रहे फोटो की बात करें तो, आप उसमें देख सकते हैं कि अदाकारा कितना खुश होकर केक काट रही हैं.
लोग उनके सादगी भरे अंदाज की भी काफी तारीफ कर रहे हैं मशहूर एक्टर जिनका बॉलीवुड में बड़ा नाम है लेकिन वह पेप्राजी ही के साथ ही अपना बर्थडे केक काट रही हैं और काफी खुश हैं।।
व्हाइट शर्ट में कूल लगा रानी का अंदाज
रानी मुखर्जी ने बर्थडे सेलिब्रेशन पर व्हाइट शर्ट ट्राउजर पहना था, जिसमें उनका अंदाज काफी कूल लगा। वहीं सिर पर बना बन और चश्मा भी एक्ट्रेस पर खूब जच रहा था।
इस दौरान एक्ट्रेस ने अपनी फिल्म ‘मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे’ (Mrs Chatterjee VS Norway) को लेकर कहा कि ‘मुझे लगता है कि इंडस्ट्री में हमें ऐसी ही फिल्में बनानी चाहिए जो सीधा लोगों के दिलों को छूए जाए. अगर हम एक अच्छी फिल्म बनाएंगे तो ऐसे दर्शक होंगे जो थिएटर्स में उसे देखने के लिए आएंगे.. ‘
रानी मुखर्जी की हालिया रिलीज फिल्म ‘मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे’ 17 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है जो दर्शकों को काफी पसंद आ रही है. ये फिल्म एक भारतीय मां के बारे में कहानी बताती है जिसे अपने बच्चों की हिरासत के लिए एक विदेशी देश में बाल कल्याण सेवाओं से लड़ना पड़ता है. ।।
लोगों ने दी रानी को नेशनल अवॉर्ड देने की मांग
रानी मुखर्जी की ‘मिसेज चैटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ देखने के बाद कुछ यूजर्स ने उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार देने की भी मांग की। एक यूजर ने लिखा, “ये मूवी अपने हिसाब से कलेक्शन नहीं कर पाएगी, लेकिन ये जाहिर तौर पर नेशनल अवॉर्ड जीतेगी।”