केंद्र सरकार ने सीनियर सिटीजन के लिए एक नई स्कीम (government scheme) लॉन्च की है. जिसमें इनवेस्ट करने के लिए आखिरी तारीख 31 मार्च की तय की गई है.साथ ही आप अपने नजदीकी सरकारी बैंको में कुछ स्पेश्ल फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम में भी कर सकते है निवेश.
यदि आप किसी नई सरकारी योजना या फिर सरकारी बैंको में निवेश् के लिए सोच रहें है तो आपको बता दें की सरकार ने सीनियर सिटीजन के लिए कई योजनाए लॉन्च की है जिसके साथ ही स्टेट बैंक ऑफ इंडिया सहित कई बैंको ने अपने ग्राहकों के लिए सीमित समय तक कुछ स्पेश्ल फिक्स्ड डिपॉजिट (fixed deposits) स्कीम लॉन्च की है. जिनकी लास्ट डेट 31 मार्च है.
ये रहे स्कीमों के नाम
अमृत कलश फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम जो की स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने जारी की है.इंड शक्ति 555 डेज फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम जिसे इंडियन बैंक ने शुरू किया है.इसके साथ् ही पीएसबी पंजाब एंड सिंध बैंक द्वारा अपने ग्राहको के लिए कई स्कीमों को लॉन्च किया गया है. इनमें निवेश करने की अवधि केवल 31 मार्च तक सिमित है.
अमृत कलश फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम के दौरान आपको इस स्कीम में 400 दीनों के लिए निवेश करना होगा. जिसमें बैंक आपको 7.60 फीसदी के हिसाग से इंटरेस्ट रेट देगा. इस स्कीम के दौरान अगर निवेशक 400 दीनों में 1 लाख की रााशि को बैंक में जमा करता है तो उसे साल में तकरीबन 8,017 रुपये तक का ब्याज मिलेगा.