TVS IQube vs Bajaj Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर में कौन देता है लंबी रेंज, जानें दोनों के फीचर्स

Picsart 24 08 20 10 13 41 617

TVS IQube vs Bajaj Chetak

अगर आप कोई नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने वाले है तो आप आए है एकदम सही आर्टिकल पर. इन दिनों ऑटो बाजार के अंदर इलेक्ट्रिक स्कूटर के मामले में सबसे अधिक लोगों की TVS और Bajaj के ही इलेक्ट्रिक स्कूटर पसंद आ रहे है.

तो अगर आप भी टीवीएस का TVS IQube इलेक्ट्रिक स्कूटर या फिर बजाज का Bajaj Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर लेना चाहते है, तो जान लीजिए दोनों में से कौनसा है बेहतर और कौन देता है लंबी रेंज और एडवांस फीचर. दोनों स्कूटर आपको बेहतरीन और लंबी रेंज के साथ साथ खास सुविधाओं में दिए जाते है, आइए जानते है पूरी डिटेल्स दोनों स्कूटर की.

Picsart 24 08 20 10 13 59 060

Features Information

सबसे पहले दोनों स्कूटर के अंदर आपको क्या क्या फीचर्स और खास फंक्शन दिए जाते है उसकी जान ले लें. बात अगर करें टीवीएस के TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर के सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की तो इसमें आपको 7 इंच की TFT टच स्क्रीन डिस्प्ले, कॉल एंड एसएमएस अलर्ट, स्मार्टफोन ऐप कनेक्टिविटी, ब्ल्यूटूथ कनेक्शन, यूएसबी चार्जिंग पॉइंट, म्यूजिक कंट्रोल, टर्न बाय टर्न नेविगेटर, मैप की सुविधा, सोशल मीडिया नोटिफिकेशन, 4-क्लस्टर थीम आदि जैसे सभी फीचर्स इस टीवीएस के इलेक्ट्रिक स्कूटर के अंदर आपको मौजूद मिलेंगे.

वहीं अगर बात करें बजाज के Bajaj Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर के सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की तो बता दें, इसमें आपको ऑनबोर्ड म्यूजिक कंट्रोल, कॉल एंड एसएमएस अलर्ट, हिल होल्ड कंट्रोल, टर्न बाय टर्न नेविगेटर, रिवर्स मोड आदि जैसे फीचर्स इसमें दिए गए है.

Picsart 24 08 20 10 14 18 943

Range Information

दोनों स्कूटर की रेंज की जानकारी भी पूरे विस्तार से जान लीजिए. पहले आपको टीवीएस के TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज बता देते है. इसमें आपको तीन बैटरी पैक मिलेंगे. जबकि बजाज के बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको केवल सिंगल बैटरी पैक ही दिया जाता है. टीवीएस के TVS IQube Electric के अंदर आपको 3.4 kWh बैटरी पैक दिया जाता है और बजाज की बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3.2 kWh बैटरी पैक मिलता है. अगर आप टीवीएस के इलेक्ट्रिक स्कूटर की पूरा फुल चार्ज कर लेते है तो आपको यह फुल चार्ज के बाद करीब 120KM की रेंज देगा. वहीं बजाज चेतक आपको कम से कम 126 किमी की रेंज देने वाला है. दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज एकदम बढ़िया और जबरदस्त है.

Price information

दिनों इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत भी जान लीजिए.पहले बात करते है टीवीएस के इलेक्ट्रिक स्कूटर की. इसकी कीमत आपको शो रूम पर 1.17 लाख रुपये से शुरू मिलेगी जो कि ऑन रोड होकर बढ़ जाती है. जबकि बजाज के इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 1.10 लाख रुपये है जो इसकी शो रूम प्राइस है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top