Gori Nagori Viral Dance Video: वैसे तो हरियाणवी डांसर कई सारे मशहूर है. चाहे रचना तिवारी की बात कर लो. या मुस्कान बेबी की. या फिर हरियाणवी डांस को पहचान दिलाने वाली सपना चौधरी डांसर की. एक से बढ़कर एक हरयाणवी डांसर मौजूद है. जो लाखों लोगों के दिलों को फिदा कर देती है.
इसी बीच इस खबर में हम आपको एक ऐसी डांसर के बारे में बताने वाले हैं. जिनके शो में लाखों की भीड़ उनपर जान निसार करने तक को तैयार हो जाती है. यहां तक कि उन्हें राजस्थान की शकीरा तक कहा जाता है. जी हां दोस्तों हम बात कर रहे हैं गोरी नागोरी की. गोरी नागोरी एक ऐसी सेक्सी और हॉट डांसर है. जिनको स्टेज पर आते ही देख लोग. उनपर हजारों नोटों की बरसात करने पर मजबूर हो जाते हैं.
गोरी नागोरी का हर एक वीडियो आपने सोशल मीडिया पर वायरल होते हुए देखा होगा. आपने हर एक वीडियो में गोरी को जबरदस्त कमर एक ऐसे सेक्सी तरीके से मटकाते देखा होगा. जो भी उनके बदन को देखता है वह उन पर फिदा हो जाता है.
फिलहाल गोरी नागोरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर पूरी तरह से आज की तरह फैला हुआ है. जिसमें वह घाघरा चोली पहनकर सेक्सी ठुमके मारती नजर आ रही है.
चोली में क्या जबरदस्त ठुमके मारे गोरी नागोरी ने
वायरल हो रहे वीडियो में गोरी नागोरी एकदम जबरदस्त ठुमके लगाती नजर आ रही है. और घाघरा चोली में वह बेहद ही खूबसूरत लग रही है. उनकी चोली इतनी शॉर्ट है. कि उनका बदन देखकर लोग उनके दीवाने हो रहे हैं.
वायरल हो रहे वीडियो में गोरी नागोरी छम छम नाम के गाने पर नाच रही है. इस वीडियो को एक यूट्यूब चैनल पर शेयर किया गया है. और अब तक इस पर 11M व्यूज आ चुके हैं. आप भी इस वीडियो को देखें.