रॉयटर की खबरों के अनुसार ब्राजील के साओ पाओलो में आवासीय इलाके में विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है.विमान में 62 लोग सवार थे लेकिन यात्रियों के घायल होने या मारे जाने की संख्या अभी स्पष्ट नहीं है.

कैसे हुआ प्लेन क्रैश
विमान दुर्घटनाग्रस्त होने से 62 लोगों की मौत हो गई ने बताया की दुर्घटनाग्रस्त विमान में 58 यात्री और 4 चालक दल था और विमान अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे ग्वारलहोस की तरफ जा रहा था.बयान में दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण की पुष्टि नहीं की ह.

कहा हुआ प्लेन क्रैश
ब्राजील के एक अज्ञात स्थान पर. एयरलाइन ने बताया की दुर्घटनाग्रस्त विमान में 58 यात्री और 4 चालक दल था और विमान अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे ग्वारलहोस की तरफ जा रहा था.बयान में दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण की पुष्टि नहीं की है.
साओं पाउलो में राज्य अग्रिशमन विभाग ने प्लेन के क्रैश होने की पुष्टि सोशल मीडिया में करी .दुर्घटनाग्रस्त इलाके में बचावकर्मियों की 7 टुकड़ियां भेजी गई.
सोशल मीडिया के विडियोज से पता चला की विमान पेड़ो से टकराकर क्रैश हुआ फिर उसके बाद उसने कला धुआं छोड़ा





