मुमताज़: एक समय की सुपरस्टार
मुमताज़ भारतीय सिनेमा की एक प्रसिद्ध अभिनेत्री हैं जिन्होंने 1960 और 1970 के दशक में अपनी अद्भुत प्रतिभा और सुंदरता से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया. उनकी फिल्मों में उनकी भूमिकाएं और गाने आज भी लोगों के दिलों में बसे हुए हैं.मुमताज़ की विरासत भारतीय सिनेमा में उनके योगदान के रूप में है .
राजेश खन्ना क्यों होते थे मुमताज से नाराज
मुमताज ने एक इंटरव्यू में बताया की राजेश खन्ना की नाराजगी का कारण मेरा दूसरे हीरोज जैसे धर्मेंद्र जी एवं देवानंद जी के साथ मूवी साइन करना था.ताजुब की बात यह है कि राजेश खन्ना खुद दूसरी हीरोइनों के साथ काम किया करते थे, लेकिन इस बात का बुरा कभी मुमताज में नहीं माना मुमताज एक इंटरव्यू में रहती हैं कि यह उनका मेरी परवाह करने का एक तरीका था.
शर्मिला टैगोर से की जाती थी मुमताज की तुलना
मुमताज आगे बताते हुए कहती हैं कि अक्सर उनकी और शर्मिला टैगोर की तुलना की जाती थी लेकिन मुमताज इसमें आगे कहती हैं कि शर्मिला टैगोर उनसे बहुत पढ़ी-लिखी और समझदार हैं और मुमताज ने बचपन में ही काम करना शुरू कर दिया था जिस वजह से उन्होंने ज्यादातर तजुर्बा काम के बीच में प्राप्त किया है. बता दें कि मुमताज और राजेश खन्ना की एक भी फिल्म कभी फ्लॉप नहीं हुई है वहीं दूसरी तरफ शर्मिला टैगोर की राजेश खन्ना के साथ कुछ फिल्में फ्लॉप हुई थी जिस वजह से दोनों दिग्गज अभिनेत्री के बीच में तुलना की जाती है .
क्या मुमताज फिल्म इंडस्ट्री में वापसी कर सकती हैं?
मुमताज से एक इंटरव्यू में पूछा गया कि वह फिल्मों में वापसी करेंगे तो इस पर उनका उत्तर साफ था कि वह फिल्मों में मा या भाभी का रोल नहीं निभाना चाहती और वह खासकर डायरेक्टर संजय लीला भंसाली के साथ काम करने में रुचि रखती हैं,मुमताज ने उत्तर में आगे कहा कि मैं कम बैक तभी करेंगे जब वह पूरी तरीके से तैयार हो जाएंगे उन्होंने कहा कि वह जीवन में वही करती हैं जो वह करना चाहती हैं.मुमताज ने राजेश खन्ना के साथ ‘दो रास्ते’, ‘सच्चा –जूठा’, ‘बंधन’, ‘रोटी’ और ‘दोस्त’ जैसी कई हिट फिल्में करी.