फेमस टीवी शो नुक्कड़ में अपने किरदार ‘खोपड़ी’ से सभी को हंसाने-गुदगुदाने वाले एक्टर समीर खाखर का मुंबई में निधन हो गया है। 71 साल के समीर लंबे समय से सांस और कई अन्य बीमारियों से जूझ रहे थे। उन्होंने सुबह करीब 4:30 बजे दुनिया को अलविदा कह दिया।
बेटे ने दी जानकारी।
एक्टर समीर खाखर के बेटे ने बताया की मंगलवार को सांस लेने में तकलीफ हुई, जिसके बाद वो सोने चले गए और फिर वह बेसुध होने लगे। उन्होंने बताया कि इसके बाद उन्होंने डॉक्टर के बुालाय तो उन्होंने उन्हें आईसीयू में भर्ती करने को कहा। इसके बाद उन्हें यूरिन पास करने में दिक्कत होने लगी। बेटे ने बताया, ‘उनका आखिरी वक्त बेहोशी में ही गुजरा। यूरिन की दिक्कतों के बाद उन्हें वेंटिलेटर पर डाला गया और फिर हार्ट ने सपोर्ट करना बंद कर दिया। धीरे-धीरे मल्टिपल ऑर्गन फैल्योर होने के बाद उन्होंने सुबह 4:30 बजे दम तोड़ दिया।’ उन्होंने बताया कि समीर बोरिवली के एमएम हॉस्पिटल में भर्ती थे।
अमेरिका से लौटकर फिल्मों में की वापसी
समीर खाखर ने कई फिल्मों में अपने किरदारों से लोगों को गुदगुदाया है। जिसके कुछ समय बाद वो फिल्म इंडस्ट्री को छोड़कर अमेरिका शिफ्ट हो गए थे। हालांकि अमेरिका से वापस लौटने के बाद उन्होंने फिर इंडस्ट्री में एंट्री ली और फिल्मों के अलावा अदालत और संजीवनी जैसे टीवी शोज में नजर आए। इसके अलावा वो जी5 की वेब सीरीज सनफ्लावर में भी नजर आए। संजीव ने 2020 में नवाजुद्दीन की फिल्म सीरियस मैन में पॉलिटिशियन का किरदार निभाकर भी खूब वाहवाही बटोरी थी।
इंटरव्यू में बताये थे कई किस्से।
उन्होंने अपने इंटरव्यू में कहा भी था कि अमेरिका से लौटने के बाद वो अपने दोस्तों से काम मांगा करते थे। उन्होंने कहा था कि कोई भी एक्टर एक अच्छा एक्चर नहीं बन सकता अगर वो चारों तरफ से काम ही मांगता रहे। अमर उजाला की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने कहा था- मैं काम के लिए चारों तरफ खुद को बेच नहीं सकता और मुझे ये भी नहीं पता कि बाजार किस तरह चलता है। उन्होंने कहा था कि मैं इतना जरूर जानता हूं कि जो मुझे जानते हैं और उनके पास अगर मेरे लायक कोई काम रहा तो वो मुझ तक खुद आएंगे।