कनाडा में फिर हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ कर दीवारों पर लिखे गए भारत विरोधी नारे, कनाडाई सांसद ने कहा, कनाडा में खुश नहीं हिंदू

mandir

कनाडा से एक बार फिर हिंदू के मंदिर में तोड़फोड़ करने और दीवारों पर भारत विरोधी नारे लिखने की खबर सामने आ रही है. भारतीय मूल के कनाडाई सांसद चंद्र आर्य ने नेपियन से चंद्र आर्य के द्वारा नेपियन से दी गई जानकारी के अनुसार एडमोंटन में स्थित स्वामीनारायण मंदिर में तोड़फोड़ की गई है.

mandir4
कनाडा में फिर हिंदू मंदिर में तोड़फोड़

कनाडा में हिंदुओं के सबसे बड़े मंदिरों में से एक सत्यनारायण मंदिर

कनाडा में एक हिंदू मंदिर को कुछ लोगों द्वारा निशाना बनाया गया है. वह मंदिर कनाडा के अल्बर्ट राज्य की राजधानी एडमोंटन में स्थित है. सत्यनारायण मंदिर को निशाना बनाते हुए लोगों ने न सिर्फ उसमें तोड़फोड़ की बल्कि हिंदुस्तान के विरोध में दीवारों पर नारे भी लिखे हैं. इस पूरी घटना के पीछे खालिस्तानियों का हांथ बताया जा रहा है. कुछ उपलब्धियां द्वारा कनाडा के बीएपीएस स्वामीनारायण मंदिर में की गई तोड़फोड़ पर वहां के सांसद चंद्र आर्य ने चिंता व्यक्त की है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट करते हुए ब्रिटिश कोलंबिया कनाडा और ग्रेटर टोरंटो एरिया में पिछले कुछ समय से हिंदू मंदिरों पर हो रही तोड़फोड़ और भारत के विरोध में लगाई जा रहे नारो के बारे में बताते हुए कहां की हिंदुओं के कनाडा में सबसे बड़े मंदिरों में से एक स्वामीनारायण मंदिर है.

mandir3
दीवारों पर लिखे भारत विरोधी नारे

सांसद चंद्र आर्य ने इस मामले को गंभीरता से लेने की की अपील

साथ ही पोस्ट में सांसद आर्य ने खालिस्तानियों द्वारा नफरत और हिंसा फैलाने के बाद भी सार्वजनिक बयान बाजी के कारण आसानी से बच निकलने के बारे में भी बताया. उन्होंने यह भी लिखा कि वह फिर से इस बात को दोहराते हैं कि कनाडा में रह रहे हिंदू बहुत परेशान है. इसके अलावा उन्होंने कनाडा की कानून परिवर्तन एजेंसियों से खालिस्तानियों द्वारा की गई इस हरकत और भारतीयों के खिलाफ की गई बयान बाजी को हिंदू कनाडा लोगों के खिलाफ लड़ाई में बदले जाने से पहले गंभीरता से लेने की अपील भी की है.

mandir1
इस पूरी घटना के पीछे खालिस्तानियों का बताया जा रहा हांथ

पहले भी हिंदू मंदिरों को बनाया जा चुका है निशान

स्वामीनारायण मंदिर पर हमले से पहले भी बहुत बार हिंदुओं के मंदिरों को कनाडा में निशाना बनाया जा चुका है. इस घटना से पहले भी बहुत से ऐसे मामले नजर में आ चुके हैं. तोड़फोड़ के साथ ही कभी दीवारों पर भारत विरोधी नारे तो कभी कुछ और देखने को नजर आता रहता है. खबर है कि इस तरह की गतिविधियों को खालिस्तान समर्थकों द्वारा तब से बढ़ा दिया गया है जब से खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की जून 2023 में ब्रिटिश कोलंबिया में गोली मारने के कारण मौत हुई है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top