NDA गठंबधन में सभी दलों को एक साथ लेकर के भाजपा पार्टी कर रहीअपनी पकड़ को मजबूत
आपकेा बतादें, कि बिहार के अंदर NDA एनडीए केा बनाए रखनें के लिए अब BJP भाजपा पार्टी हर एक कदम बड़े ही सहज तरीके से रख रही है. इसके साथ ही में आपको बतादें, कि कल यानि 9 जून रविवार के दिन पर Narendra Modi नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनने के लिए जा रहे है. जिसमें कि कल उनका शपथ समारोह भी होने वाला है. आपको बतादें, कि विभिन्न देशों के प्रधानमंत्रियों को इस शपथ समारोह में आने का प्रस्ताव पीएम मोदी की तरफ से भेजा गया है. इसके साथ ही में आपको बतादें, कि बिहार से भी इस बार राजग और जनप्रतिनिधियों को शामिल होने के लिए चिटठी भेजी गई है. जिससे कि ये साफ हो चुका है, कि भाजपा पार्टी विधानसभा चुनावों के लिए अभी से ही अपना कदम फूंक फूंक कर रख रही है.
आपको बतादें, कि बिहार के अंदर अपनी पकड़ को मजबूत बनाए रखने के लिए और एनडीए को बिहार के अंदर स्थिर करने के लिए भाजपा पार्टी बड़े ही ध्यान से अपनी कदम रख रही है. ऐसे में आपको बतादें, कि NDA एनडीए गठंबधन में सभी दलों को एक साथ लेकर के भाजपा पार्टी इस बार अपनी पकड़ को मजबूत कर रही है. जिसमें कि वे विधानसभा में अच्छे परिणाम पा सके और उनके साथ लोक सभा चुनावों में जैसा हुआ वैसा ना हो जाए.
कल होने जा रहा है शपथ समारोह
आपकी जानकारी के लिए बतादें, कि कल शाम को शनि 9 जून की शाम को राष्ट्रपति भवन के अंदर प्रधानमंत्री तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनने के लिए जा रहे है. जिसमें कि इस बार राजग घटक दल के भी सांसद इस समारोह में शामिल होने वाले है. इसके साथ ही में बिहार से भी नेताओं का पूरा एक समुह भी दिल्ली में इस शपथ समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे है.