BJP and Congress Both were left behind in these states
Lok Sabha Election 2024 के नतीजें अब सामने आ चुके है. जहां पर एनडीए ने इस बार भी India इंडी से ज्यादा सीटों को हासिल किया है. इसके अलावा आपको बतादें, कि इस बार के चुनावी नतीजों ने बहुत सी पार्टियों की नीव को हिला कर रख दिया है. जहां पर किसी को भी ये उम्मीद नही थी, कि BJP भाजपा पार्टी को गठबंधन की सरकार बनानी पड़ेगी. ऐसे में आपको बतादें, कि इस बार के चुनावी नतीजों में एक बात तो पूरी तरह से साफ है,कि देश में भाजपा पार्टी को टक्कर देने के लिए अभी भी पार्टी मौजुद है. जिसमें कि INDIA इंडी गठबंधन और एनडीए की सीटों में इस बार महज 60 सीटों का ही अंतर देखनें को मिला है. साथ ही में आपकेा बतादें, कि लोक सभा चुनावों के सबसे चैंका देने वाले नतीजें इस बार उत्तर प्रदेश से सामने आए. जहां पर साल 2019 के दौरान भाजपा पार्टी ने 80 में से 64 सीटों को हासिल किया था, वहीं इस बार उन्होनें यहां पर भारी मात्रा में सीटों को गवांया है. वहीं कांग्रेस पार्टी ने यहां पर अपना परचम लहराया है. परंतु आपको बतादें, कि ऐसे भी कुछ राज्य है, जहां पर ना तो कांग्रेस पार्टी का खाता खुल पाया है और ना ही भाजपा पार्टी इन राज्यों में कुछ खास प्रदर्शन कर पाई है. आइए जानते है इनके बारें में पूरी डीटेल्स
9 राज्यों में खाता नही खोल सकी भाजपा, तो 12 राज्यों में पीछे रही कांग्रेस पार्टी
आपको बतादें, कि इस बार के लोक सभा चुनावी नतीजों में भाजपा पार्टी को कुछ खास प्रदर्शन देखनें को नही मिल पाया है. जिसमें कि आपकी जानकारी के लिए बतादें, कि तकरीबन 9 ऐसे राज्य है इस बार की लिस्ट में शामिल है, जहां पर भाजपा पार्टी अपना परचम लहराने से चूक चुकी है. बतादें, कि इसमे भारत का दक्षिण राज्य तमिलनाडू जो कि दक्षिण का सबसे बड़ा राज्य है, वहां पर भाजपा पार्टी अपनी सरकार नही बना पाई है. आपकी जानकारी के लिए बतादें, कि देश के केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में जहां पर पहले से ही भाजपा पार्टी की सरकार मौजुद थी, वहां की एक सीट को एक बार फिर से कांग्रेस पार्टी ने अपने नाम कर लिया है. इसके अलावा नाॅर्थ ईस्ट के राज्य जिनमें कि नागालैंण्ड, सिक्किम, मणिपुर और मेघालय जैसे राज्य शामिल है, वहां पर भी उन्हें केाई सीट नही हासिल हो पाई है. इसके अलावा आपकेा बतादें, कि चंडीगढ़ के अंदर उनकी एक सीट भी हाथ से जा चुकी है.
Congress पार्टी को इस बार आंध्र प्रदेश में कोई भी सीट हासिल नही हो पाई है. आपको बतादें, कि ऐसे 12 राज्य है,जहां पर इस बार के लोक सभा चुनावों के दौरान पार्टी को एक भी सीट नसीब नही हुई है. आपको बतादें, कि देश की राजधानी दिल्ली में इस बार कांग्रेस पार्टी को एक भी सीट नही प्राप्त हुई है. साथ ही में उत्तराखंड व त्रिपुरा में पार्टी के हाथ खाली रह चुके है. हिमाचल प्रदेश में सरकार होने के बाद भी पार्टी को एक भी सीट प्राप्त नही हो सकी है.