In these 6 states IMD issues Orange Alert
देश के कई राज्यों में इन दिनों भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है. जिसमें कि Delhi, Haryana, Rajasthan समेत बहुत से राज्यों में इन दिनों गर्मी से लोगों का हाल बेहाल हो चला है. ऐसे में बतादें, कि दिल्ली में शनिवार को कुछ हद तक राहत देखनें को मिली है. जिसमें कि राजधानी में यहां पर हल्की सी बूंदाबदी के बाद से ही गर्मी में राहत आ चुकी है. साथ ही साथ गाजियाबाद और गुरूग्राम भी शनिवार को हल्की बारिश और आंधी देखनें को मिली है. जिसके बाद से यहां का वेदर भी काफी हद तक बदल चुका है. आपको बतादें, कि हाल ही में मौसम विभाग ने एक अपडेट को जारी करते हुए ये बताया है कि अब जल्द ही कुछ राज्यों में भारी बारिश का मौसम देखनें को मिल सकता है. जिसमें कि आईएमडी की तरफ से इन राज्यों में Orange Alert भी लगा दिया गया है. आइए जानते है
आपको बतादें, कि राजस्थान में इन दिनों तापमान काफी ज्यादा देखनें केा मिल रहा है. जिसमें कि यहां पर 50 से भी पारा पार जा चुका है. अब ऐसे में आपको बतादें, कि हीटवेव से परेशान लोगों का इस गर्मी केा सहना बेहद मुश्किल हो चुका है. इसके अलावा दिल्ली, हरियाणा, मध्य प्रदेश, ओडिशा में भी इन दिनों तेज गर्म हवांए देखनें को मिल रही है. जिससे कि गर्मी से होने वाली दिक्कतों में और बीमारियों में भी इजाफा हो चला है.
इन राज्यों में हो सकती है भारी बारिश
बतादें, कि मौसम विभाग ने हाल ही में कुछ राज्यों के अदंर आॅरेंज अलर्ट केा जारी कर दिया है. जिसमें कि असम, मेघालय, अरूणाचल प्रदेश, सिक्किम, पश्चिम बंगाल और केरल जैसे राज्यों को शामिल किया गया है.बताया जा रहा है, कि 2 जून यानि आज से ही यहां पर भारी बारिश देखनें को मिल सकती है. जिसके बाद से मौसम विभाग ने इन राज्यों में आॅरेंज अलर्ट केा भी जारी कर दिया है.