“पानी की लड़ाई अब सुप्रीम कोर्ट तक”, दिल्ली में Water Crisis को लेकर के सरकार ने लिए ये बड़े निर्णय, जानिए डीटेेल्स

Delhi Water Crisis 2

Aam Aadmi Party Will File the Case For Water In Delhi Said Atishi

आपकेा बतादें, कि इस समय दिल्ली के अंदर Water Crisis In Delhi जल संकट की स्थिति बनी हुई है. वहीं दिल्ली की जल मंत्री अतिशी ने हाल ही में इस पर बात करते हुए हरियाणा को इस संकट का जिम्मेदार ठहरा दिया है. दरअसल, अतिशी का कहना है, कि Haryana को पत्र लिखने के बाद से भी अभी तक यमुना में पर्याप्त मात्रा में पानी नही छोड़ा जा रहा है. जिसका पूरी तरह से जिम्मेदार हरियाणा राज्य को बताया जा रहा है. ऐसे में अतिशी ने बयान देते हुए बताया है, कि दिल्ली के अंदर जल संकट को दूर करने के लिए अब Aam Aadmi Party Supreme Court में जाकर के याचिका दर्ज करने वाली है. इसके साथ ही में आपको बतादें, कि दिल्ली में Water Crisis जल संकट को दूर करने के लिए आम आदमी पार्टी की तरफ से एक बैठक के दौरान कई बड़े निर्णय भी लिए गए है.

आपकेा बतादें, कि हाल ही में दिल्ली के अंदर पानी की कमी से लोग परेशान है. जहां पर दिल्ली जल बोर्ड की तरफ से ये फैसला किया गया है, कि इस संकट के दौरान एक ही टाइम दिल्ली में पानी दिया जाएगा. इसके साथ ही में अगर केाई भी व्यक्ति पानी को बर्बाद करता हुआ पाया तो उसे 2000 रूपये का कड़ा जुर्माना भी भरना पड़ सकता है.

यमुना में हरियाण की तरफ से नही दिया जा रहा है पानी

आपकेा बतादें, कि प्रेसवर्ता के दौरान जल मंत्री ने जानकारी देते हुए बताया है, कि हरियाणा की तरफ से यमुना में पानी नही छोड़ा जा रहा है. जिस कारण से वजीराबाद जलाशय में पानी का स्तर घट चुका है. पहले जो स्तर 674 फीट हुआ करता था. वो अब घटकर के 670 स्तर पर आ चुका है. जिसके कारण से वजिराबाद, ओखला और चंद्रावल डब्ल्यूटीपी पर प्रभाव देखने को मिल रहा है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top